WTC Final 2023, IND vs AUS Day 3 Highlights: तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने ली 296 रन बढ़त

WTC Final 2023, IND vs AUS Live Score, India vs Australia Test Match Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे, जबकि खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं।

मार्नस लाबुशेन और कैमरन ग्रीन (साभार-AP)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं। कैमरन ग्रीन 7 और मार्नस लाबुशेन 41 रन बनाकर नाबाद हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 296 रन की हो गई है। पहली पारी की तरह मोहम्मद सिराज दूसरी पारी में भी सफल रहे। सिराज ने 2 विकेट झटके। सिराज के अलावा रवींद्र जडेजा और उमेश यादव ने 1-1 विकेट चटकाए।

संबंधित खबरें

IND vs AUS Live Score के लिए क्लिक करें

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारीऑस्ट्रेलिया के दूसरे पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और केवल 2 रन के स्कोर पर उसे पहला झटका लगा। मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर को 1 रन के निजी स्कोर पर केएस भरत के हाथो कैच कराया। पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी ख्वाजा कुछ खास नहीं कर पाए। उन्हें शमी ने 13 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। तीसरे विकेट के लिए लाबुशेन और स्मिथ ने 62 रन जोड़े, लेकिन रवींद्र जडेजा ने 34 रन के निजी स्कोर पर स्मिथ को शार्दुल के हाथो कैच करा दिया। जडेजा ने जल्द ही पिछले मैच के एक और शतकवीर ट्रेविस हेड को 18 रन के स्कोर पर आउट कर दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed