WTC Final 2023, IND vs AUS Pitch Report, Weather: भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल की पिच रिपोर्ट और मौसम का पूरा हाल, यहां जानिए

WTC Final 2023, IND vs AUS Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आज (7 जून) को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शरू होने जा रहा है। इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाना है, आइए जानते हैं कैसी रहेगी लंदन के इस ओवल मैदान की पिच रिपोर्ट और अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा लंदन का मौसम।

WTC Final 2023, IND vs AUS Pitch Report

भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी भिड़ंत
  • पांच दिवसीय मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर होगा
WTC Final 2023, IND vs AUS Pitch Report Today Match and Weather Forecast: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से लंदन के ओवल मैदान पर टेस्ट का सबसे बड़ा महामुकाबला शुरू होने जा रहा है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल। महीनों की मेहनत के बाद जो टीमें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष के दो स्थान हासिल करती हैं, उनको प्रतिष्ठित टेस्ट मेस (ट्रॉफी) के लिए एक आखिरी भिड़ंत करनी होती है। अब तक क्रिकेट इतिहास में ऐसा फाइनल सिर्फ एक बार हुआ है और उसमें न्यूजीलैंड ने भारत को शिकस्त देकर बादशाहत हासिल कर ली थी। भारत को एक बार फिर मौका मिला है और इस बार सामने है ऑस्ट्रेलियाई टीम।
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए यहां (लंदन) के हालात बराबरी के ही होंगे। बस फर्क इतना है कि भारतीय खिलाड़ी अभी-अभी आईपीएल की गर्मी से निकलकर इंग्लैंड के ठंडे मौसम में पहुंचे हैं। हालांकि उन्होंने पिछले कुछ दिनों में खुद को हालातों के हिसाब से ढाल जरूर लिया है, लेकिन बहुत से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को यहां के हालात और खासतौर पर ड्यूक गेंद से मैच खेला जाना, रास आ रहा होगा। फिलहाल ये कहना मुश्किल है कि आमतौर पर SG की गेंद से खेलने वाली टीम इंडिया ड्यूक गेंद से कैसे पार पाएगी, लेकिन टीमें दोनों मजबूत हैं। आइए अब जान लेते हैं कि कैसी होगी इस मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल।

कैसी है भारत-ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी फाइनल की पिच रिपोर्ट? (WTC Final 2023, IND vs AUS Pitch Report)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और टीम इंडिया के लिए ये पिच कोई पहेली नहीं है, बस फर्क ये है कि इस मैदान पर लंबे समय से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया है। ये पहला टेस्ट मैच होगा जो इस मैदान के लंबे इतिहास में पहली बार जून में खेला जाएगा। यहां की पिच उछाल भरी रहती आई है और इस बार भी जिसने भी इस पिच को करीब से देखा है, उसका यही कहना है कि पिच में गजब का उछाल देखने को मिलेगा। आमतौर पर बल्लेबाजों को यहां फायदा मिलता देखा गया है लेकिन उछाल भरी पिच के साथ-साथ पिच पर थोड़ी घास होने के मतलब है कि तेज गेंदबाजों को यहां पर काफी मदद मिलने वाली है। ऐसे में टीम इंडिया तो यही चाहेगी कि धूप खिली रहे, इसी से उनके गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है। अब बस सवाल यही है कि पिच पर जो घास अभी मौजूद है, उसे अंतिम समय पर काटा ना जाए, वर्ना परिस्थितियों में थोड़ा बदलाव तो जरूर आएगा। कुल मिलाकर तेज गेंदबाज इस पिच पर अपनी रफ्तार का दम दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगे।

अगले 5 दिन कैसा रहेगा लंदन का मौसम? (London Weather Forecast for 5 days)

लंदन के ओवल मैदान पर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला बुधवार (7 जून) से शुरू होगा। बुधवार की बात करें तो मैच के पहले दिन यहां धूप खिली रहेगी और बारिश के बहुत कम आसार हैं। हालांकि इंग्लैंड में बारिश कब आ जाए और कब चली जाए इसको भांपना किसी के बस की बात नहीं है। फिलहाल अनुमान के मुताबिक पहले दिन का खेल अच्छा जाने की उम्मीद है। उमस जरूर रहेगी। मैच के दूसरे दिन (गुरुवार) थोड़े बादल छाए रहेंगे और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश का भी अनुमान है। मैच के तीसरे दिन (शुक्रवार) भी बादल आते-जाते रहेंगे और बीच में कुछ देर बरस भी सकते हैं यानी कुछ देर खेल में रुकावट पैदा कर सकते हैं। मैच के अंतिम दो दिन यानी शनिवार और रविवार मौसम के नजरिए से थोड़े चिंताजनक रहेंगे क्योंकि शनिवार को 70 फीसदी बारिश का अनुमान है, जबकि रविवार को 80 फीसदी बारिश के आसार हैं। मैच अगर तीसरे दिन से आगे गया तो खिलाड़ियों और फैंस को बारिश परेशान कर सकती है। अगर लंदन के तापमान की बात करें तो पांचों दिन यहां मौसम ठंडा ही रहने की उम्मीद है। इन 5 दिन अधिकतम तापमान 22 डिग्री से 26 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहेगा। जबकि न्यूनतम तापमान 9 से 16 डिग्री सेंट्रीग्रेड तक रहने का अनुमान है।
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई करेंगे पैट कमिंस। भारतीय टीम के लिए रोहित का फॉर्म में लौटना सबसे महत्वपूर्ण है, जबकि इशान किशन और केएस भरत जैसे नए चेहरे क्या कमाल करते हैं उन पर भी नजरें रहेंगी। टीम इंडिया को सबसे ज्यादा उम्मीदें शुभमन गिल और विराट कोहली के बल्ले से होगी, जबकि तेज गेंदबाजों पर जल्दी विकेट गिराने का दबाव निरंतर बना रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited