WTC Final 2023, IND vs AUS Pitch Report, Weather: भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल की पिच रिपोर्ट और मौसम का पूरा हाल, यहां जानिए

WTC Final 2023, IND vs AUS Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आज (7 जून) को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शरू होने जा रहा है। इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाना है, आइए जानते हैं कैसी रहेगी लंदन के इस ओवल मैदान की पिच रिपोर्ट और अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा लंदन का मौसम।

भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी भिड़ंत
  • पांच दिवसीय मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर होगा
WTC Final 2023, IND vs AUS Pitch Report Today Match and Weather Forecast: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से लंदन के ओवल मैदान पर टेस्ट का सबसे बड़ा महामुकाबला शुरू होने जा रहा है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल। महीनों की मेहनत के बाद जो टीमें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष के दो स्थान हासिल करती हैं, उनको प्रतिष्ठित टेस्ट मेस (ट्रॉफी) के लिए एक आखिरी भिड़ंत करनी होती है। अब तक क्रिकेट इतिहास में ऐसा फाइनल सिर्फ एक बार हुआ है और उसमें न्यूजीलैंड ने भारत को शिकस्त देकर बादशाहत हासिल कर ली थी। भारत को एक बार फिर मौका मिला है और इस बार सामने है ऑस्ट्रेलियाई टीम।
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए यहां (लंदन) के हालात बराबरी के ही होंगे। बस फर्क इतना है कि भारतीय खिलाड़ी अभी-अभी आईपीएल की गर्मी से निकलकर इंग्लैंड के ठंडे मौसम में पहुंचे हैं। हालांकि उन्होंने पिछले कुछ दिनों में खुद को हालातों के हिसाब से ढाल जरूर लिया है, लेकिन बहुत से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को यहां के हालात और खासतौर पर ड्यूक गेंद से मैच खेला जाना, रास आ रहा होगा। फिलहाल ये कहना मुश्किल है कि आमतौर पर SG की गेंद से खेलने वाली टीम इंडिया ड्यूक गेंद से कैसे पार पाएगी, लेकिन टीमें दोनों मजबूत हैं। आइए अब जान लेते हैं कि कैसी होगी इस मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल।
End Of Feed