Rohit Sharma Press Conference, WTC Final: जानिए फाइनल मैच से पहले क्या कुछ बोले रोहित शर्मा
Rohit Sharma, WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून (बुधवार) से आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए क्या कुछ कहा है, आइए जानते हैं।
रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे प्रमुख बात इस मैच के प्लेइंग-11 को लेकर कही। भारतीय टीम इस मैच में किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी, इस पर सभी की नजरें लगी हुई हैं। रोहित शर्मा ने इसके बारे में साफ कहा, "इस पर फैसला टीम प्रबंधन के साथ मिलकर लिया जाएगा और ऐलान मैच से पहले होगा।"
टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आईपीएल 2023 के व्यस्त कार्यक्रम के बाद फिर से मैदान पर उतरने जा रही है, इसको लेकर भी उनसे सवाल हुआ तो रोहित शर्मा ने कहा कि समय कोई मायने नहीं रखता। खिलाड़ी हमेशा तैयारी करते रहते हैं।
इसके अलावा रोहित शर्मा से जब उनकी कप्तानी और उससे जुड़ी उपलब्धियों को लेकर सवाल हुआ, तो उन्होंने कहा कि, "मैं मैच, चैंपियनशिप जीतना चाहता हूं। आप इसके लिए ही खेलते हो। कुछ खिताब और असाधारण श्रृंखलाएं जीतना अच्छा रहेगा।"
लंदन में सुबह बादल छाए हुए थे और रोहित उन चार खिलाड़ियों में शामिल थे जो वैकल्पिक अभ्यास सत्र के लिए पहुंचे थे। भारतीय कप्तान के अलावा आर अश्विन, उमेश यादव और केएस भरत भी अभ्यास के लिए आए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited