WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले से पहले शुभमन गिल ने कही यह बात

WTC Final 2023, IND vs AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले की शुरुआत 7 जून से होगी। यह मुकाबला 11 जून तक चलेगा। लंदन के द ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि, इस मुकाबले से पहले आईपीएल के ऑरेंज कैप होल्डर शुभमन गिल ने डब्ल्यूटीसी फाइनल और आईपीएल मुकाबले में बयान दिया है।

प्रैक्टिस करते हुए खिलाड़ी। (फोटो- BCCI Twitter)

WTC Final 2023, IND vs AUS: लंदन के द ओवर मैदान पर 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले का आगाज होगा। इस मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। इसको लेकर भारतीय टीम के खिलाफ लंदन पहुंच गए हैं और वहां नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली के अलावा शुभमन गिल पर नजर रहेगी। शुभमन गिल ने आईपीएल के 16वें सीजन के ऑरेंज कैप होल्डर हैं। उन्होंने 17 मैचों में 157.80 की स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए थे। इसमें तीन शतक और 4 अर्धशतक शामिल है। शुभमन ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले से पहले बड़ा बयान दिया।

अब नई तरह की होगी चुनौती

शुभमन गिल ने आईसीसी से कहा, ‘इससे आपको (आईपीएल से) थोड़ा आत्मविश्वास मिलता है, लेकिन मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से अलग मैच होगा।’ आगे उन्होंने, ‘इस खेल को यही चीज मजेदार बनाती है। पिछले सप्ताह हम पूरी तरह से अलग माहौल में खेल रहे थे और अब नई तरह की चुनौती होगी। यही चीज टेस्ट मैच को रोमांचक बनाती है।’ गिल 2021 में साउथेम्प्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले फाइनल में आठ विकेट से हार का सामना करने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने उस मैच में 28 और आठ रन बनाए थे।

टीम ने काफी कुछ सीखा

गुजरात टाइटंस के 23 साल के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि उस निराशाजनक हार से उनकी टीम ने काफी कुछ सीखा है। उन्होंने कहा, ‘हम उन चीजों के बारे में बात कर रहे हैं, जो हमने एक टीम के रूप में सीखी हैं। हम उस मैच की बल्लेबाजी पर भी बातचीत कर रहे हैं। उम्मीद है कि हम पिछली बार की गई गलतियों को दूर करने में सक्षम होंगे।’

End Of Feed