WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच मैकडोनाल्ड ने अपने ही टीम के खिलाड़ी को लेकर दिया बड़ा बयान
WTC Final 2023, India vs Australia: अगले महीने 7 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन के खिताबी मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मुकाबला लंदन के द ओवल पर खेला जाएगा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एशेज सीरीज में भी उतरेंगे। इन दोनों मुकाबलों से पहले ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने अपने ही टीम के खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इंस्टाग्राम)
- डब्ल्यूटीसी का खिताबी मुकाबला 7 जून से होगा शुरू।
- डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से।
- एशेज सीरीज का आगाज 16 जून से होगा।
इन नाकामियों के बावजूद मैकडोनाल्ड को यकीन है कि वॉर्नर इंग्लैंड में सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में होंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रेडियो स्टेशन सेन से कहा, ‘हमें उम्मीद है कि वह एशेज सीरीज और डब्ल्यूटीसी फाइनल में अहम भूमिका निभाएंगे।’ वॉर्नर को भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल और पहले दो एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया है। चयनकर्ताओं ने विकल्प के तौर पर मार्कस हैरिस और मैट रेनशॉ को भी चुना है।
मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘वह टीम का महत्वपूर्ण अंग है। ऐसा नहीं होता तो वह टीम में नहीं होता। वह पहले दो एशेज टेस्ट के लिये भी टीम है जिसके मायने है कि वह हमारी रणनीति का हिस्सा है।’ भारत के खिलाफ तीन टेस्ट पारियों में सिर्फ 26 रन बनाने के बाद वॉर्नर चोटिल होकर स्वदेश लौट गए थे। एशेज में दस पारियों में उनका औसत 9 . 50 रहा।
मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘वह इन हालात में पहले भी कामयाब रह चुका है और हमें उसकी प्रतिभा पर भरोसा है। मैने उससे कल ही बात की है। वह अच्छे प्रदर्शन को बेताब है ।’ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल सात से 11 जून तक द ओवल पर खेला जाएगा, जबकि पांच टेस्ट की एशेज सीरीज 16 जून से 31 जुलाई के बीच होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited