WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच मैकडोनाल्ड ने अपने ही टीम के खिलाड़ी को लेकर दिया बड़ा बयान

WTC Final 2023, India vs Australia: अगले महीने 7 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन के खिताबी मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मुकाबला लंदन के द ओवल पर खेला जाएगा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एशेज सीरीज में भी उतरेंगे। इन दोनों मुकाबलों से पहले ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने अपने ही टीम के खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • डब्ल्यूटीसी का खिताबी मुकाबला 7 जून से होगा शुरू।
  • डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से।
  • एशेज सीरीज का आगाज 16 जून से होगा।

WTC Final 2023, India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का मानना है कि भारत के खिलाफ आगामी वर्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के खिताबी मुकाबले में और इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज (Ashes Series) में डेविड वॉर्नर अहम भूमिका निभाएंगे। इस साल की शुरूआत में भारत दौरा वॉर्नर के लिए कठिन रहा। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान वॉर्नर ने आईपीएल में 14 मैचों में 516 रन बनाए, लेकिन टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी।

इन नाकामियों के बावजूद मैकडोनाल्ड को यकीन है कि वॉर्नर इंग्लैंड में सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में होंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रेडियो स्टेशन सेन से कहा, ‘हमें उम्मीद है कि वह एशेज सीरीज और डब्ल्यूटीसी फाइनल में अहम भूमिका निभाएंगे।’ वॉर्नर को भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल और पहले दो एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया है। चयनकर्ताओं ने विकल्प के तौर पर मार्कस हैरिस और मैट रेनशॉ को भी चुना है।

मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘वह टीम का महत्वपूर्ण अंग है। ऐसा नहीं होता तो वह टीम में नहीं होता। वह पहले दो एशेज टेस्ट के लिये भी टीम है जिसके मायने है कि वह हमारी रणनीति का हिस्सा है।’ भारत के खिलाफ तीन टेस्ट पारियों में सिर्फ 26 रन बनाने के बाद वॉर्नर चोटिल होकर स्वदेश लौट गए थे। एशेज में दस पारियों में उनका औसत 9 . 50 रहा।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed