WTC Final: भारत के प्लेइंग इलेवन को लेकर पूर्व सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने दिया सुझाव, बोले- इस बात का रखें ख्याल
WTC Final, IND vs 7 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन के खिताबी मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक मैदान द ओवर पर खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले बीसीसीआई के पूर्व सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने भारत के प्लेइंग-11 को लेकर सुझाव दिया है।

भारतीय टीम के खिलाड़ी। (फोटो- BCCI Twitter)
- पूर्व सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने दिया सुझाव।
- भारत के प्लेइंग-11 को लेकर दिया सुझाव।
- डब्ल्यूटीसी फाइनल का आगाज 7 जून से होगा।
WTC Final, IND vs AUS: बीसीसीआई के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को लगता है कि भारत को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के लिए प्लेइंग इलेवन पूर्व निर्धारित अनुमान से नहीं चुननी चाहिए और साथ ही उनका मानना है कि चोटिल ऋषभ पंत की जगह भरना भी मुश्किल होगा, क्योंकि विदेश में उनकी उपलब्धियां शानदार हैं। भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ 2021 डब्ल्यूटीसी फाइनल में दो स्पिनरों - रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा - को चुनने का फैसला उलटा पड़ गया था, क्योंकि तेज गेंदबाजों ने साउथम्पटन में बारिश के हालात में दबदबा बनाया।
सात जून से लंदन के ‘द ओवल’ में आस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में स्पिन की भूमिका हो सकती है लेकिन प्रसाद ने सलाह दी कि टीम को उस समय की परिस्थितियों के हिसाब से फैसला करना चाहिए। भारत के पूर्व विकेटकीपर ने पीटीआई से कहा, ‘हमने दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज चुने थे लेकिन बारिश आ गई, हमें अपनी योजना में बदलाव करना चाहिए था, लेकिन हम उसी अंतिम एकादश पर डटे रहे। लेकिन अब यह बीती बात हो गया है।’
उन्होंने कहा, यह सब ‘द ओवल’ में परिस्थितियों पर निर्भर करता है। पिच और परिस्थितियां अहम हैं। हमें नहीं पता कि ये पांच दिन में कैसे होंगे इसलिए हमें पूर्व अनुमान नहीं रखना चाहिए और परिस्थितियों को समझकर ही फैसला करना चाहिए। ’ पंत इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में शतक जड़ चुके हैं और अगर शीर्ष क्रम विफल होता है तो वह बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। प्रसाद को लगता है कि पंत की अनुपस्थिति में के एस भरत ही विकेटकीपिंग के लिए स्वत: विकल्प होंगे। पर उनका मानना है कि पंत की काबिलियत की तुलना नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा, ‘‘भरत को (ईशान किशन पर तरजीह देकर) चुनना काफी स्पष्ट फैसला है। पर ऋषभ की जगह भरना वास्तव में काफी मुश्किल है, विशेषकर विदेशों में हो रही श्रृंखला में। पूरे भारतीय क्रिकेट में, कोई भी अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं है जिसने इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया में शतक जड़े होंगे इसलिये उसकी जगह भरना काफी मुश्किल है। ’
प्रसाद ने कहा, ‘आपको ऐसे विकेटकीपर की जरूरत है जो 100 ओवर तक फिट रहे और अच्छा करे। यह टेस्ट मैच है और हम इस पहलू से सोचने की जरूरत है।’ भारत के स्टार सुसज्जित शीर्ष चार में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली शामिल हैं जिनके मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस जैसे गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा करने की उम्मीद है। अजिंक्य रहाणे भी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी इकाई के अनुभव में इजाफा करते हैं।
प्रसाद ने कहा, ‘हमारा शीर्ष क्रम उनके तेज गेंदबाजी आक्रमण का किस तरह सामना करता है। इससे मैच के नतीजे का फैसला होगा।’ उन्होंने कहा, ‘गिल अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं, रोहित इंग्लैंड में शतक बना चुके हैं, कोहली शानदार फॉर्म में हैं और पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में काफी रन बनाये हैं और अंजिक्य के अनुभव को देखते हुए वह हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ हैं, उन्हें डटकर खेलते हुए मैच जीतना होगा। ’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Who Won Yesterday IPL Match 25 March 2025, GT vs PBKS: कल का मैच कौन जीता? Gujarat Titans vs Punjab Kings, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स मैच में पंजाब ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

IPL 2025 GT vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने जीत के साथ की टूर्नामेंट की शुरुआत, रोमांचक मैच में गुजरात टाइटंस को दी मात

IPL 2025: ग्लेन मेक्सवेल ने रोहित-कार्तिक को पछाड़ा, आईपीएल में अपने नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड

India vs Bangladesh AFC Asian Cup Highlights: बांग्लादेश के खिलाफ गोल करने में असफल रही भारतीय फुटबॉल टीम, मुकाबला रहा गोलारहित

IPL 2025, KKR vs RCB: कोहली से मिलने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में घुसने वाले फैंस ने बताया- विराट ने उनसे क्या कहा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited