WTC Final: आखिरकार इतने बड़े मुकाबले में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज अश्विन को क्यों किया गया ड्रॉप, जानिए कारण

WTC Final 2023, World No-1 Test Bowler ravi Ashwin: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले का आगाज हो चुका है। लंदन के द ओवल स्टेडियम में चल रहे मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला जारी है। इस मुकाबले में दुनिया के टेस्ट नंबर-1 गेंदबाज को भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया। आइए जानते हैं क्या है कारण।

रवि अश्विन। (फोटो- बीसीसीआई के ट्विटर से)

WTC Final 2023, World No-1 Test Bowler ravi Ashwin: लंदन के ऐतिहासिक मैदान द ओवल पर बुधवार से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले का आगाज हुआ। इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पहले बल्लेबाजी करने आए। हालांकि, दुनिया के टेस्ट नंबर-1 रवि अश्विन को रोहित ने अपनी प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया। उनकी जगह एक अतिरिक्त सीमर को टीम में जगह दी बई है।
संबंधित खबरें

टॉस के बाद रोहित ने क्या कहा

संबंधित खबरें
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम गेंदबाजी करने जा रहे हैं। चार सीमर्स और एक स्पिनर्स के साथ उतरेंगे। पिच के बहुत ज्यादा नहीं बदलेगी। स्पिनर रवींद्र जडेजा हैं। अश्विन को बाहर करना कठिन था। लेकिन पिच और परिस्थियों को देखकर यह फैसला लिया गया है। अनुभवी रहाणे को टीम में शामिल किया गया है। उनके पास 80 से ज्यादा टेस्ट खेलने आ अनुभव है।
संबंधित खबरें
End Of Feed