फ्लॉप हो गए किंग, गिल और हिटमैन, धोनी के हीरे ने कर दिया कमाल

IND vs AUS: टीम इंडिया में 512 दिन के लंबे इंतजार के बाद वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे ने अपनी बल्लेबाजी से निराश नहीं किया। जब टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने फेल हो गया तो अजिंक्य रहाणे ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 5वें विकेट के लिए जडेजा के साथ 71 रन जोड़े।

अजिंक्य रहाणे (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
  • अजिंक्य रहाणे का अर्धशतक
  • जडेजा के साथ की 71 रन की साझेदारी

18 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने अपनी बल्लेबाजी से निराश नहीं किया। जब टीम इंडिया की पूरी बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर गई तो उस बीच रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का 26वां अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने छक्का जड़ कर अपनी फिफ्टी पूरी की। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 1 छक्के लगाए। इससे पहले तीसरे दिन की शुरुआत टीम इंडिया के लिए अच्छी नहीं रही और केएस भरत बिना कोई रन जोड़े स्कॉट बोलैंड की गेंद पर बोल्ड हो गए।

जड़ेजा के साथ की 71 रन की साझेदारी

अजिंक्य रहाणे की यह पारी इसलिए भी ज्यादा खास है क्योंकि एक वक्त टीम इंडिया 71 के स्कोर पर अपने टॉप 4 बल्लेबाजों को गंवाकर संघर्ष कर रही थी तब उन्होंने 5वें विकेट के लिए रवींद्र जड़ेजा के साथ 71 रन की साझेदारी की और कुछ हद तक टीम इंडिया की लाज रख ली।

End Of Feed