WTC Final: 18 महीने बाद हुई है इनकी टीम इंडिया में वापसी, टेस्ट फाइनल से पहले पूरे आईपीएल वाले मूड में हैं

Ajinkya Rahane, WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले सभी भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी जमकर अभ्यास में जुटे हैं। उन्हीं में से एक हैं अजिंंक्य रहाणे, लेकिन वो अभी आईपीएल वाले मूड से बाहर नहीं आए और टेस्ट में भी उसी जज्बे से धमाल मचाना चाहते हैं।

अजिंक्य रहाणे (AP)

लगभग 18 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को बीते हुए समय को लेकर कोई खेद नहीं है और वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उसी जज्बे के साथ बल्लेबाजी करना चाहते हैं जैसी उन्होंने आईपीएल में की थी।

रहाणे ने भारत के अभ्यास सत्र से इतर बीसीसीआई टीवी से कहा,‘‘ मैंने 18-19 महीनों के बाद वापसी की है। अच्छा या बुरा जो कुछ भी हुआ, मैं अपने अतीत के बारे में नहीं सोचना चाहता हूं। मैं नए सिरे से शुरुआत करना चाहता हूं और मैंने जो कुछ किया उसे जारी रखना चाहता हूं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ मैंने निजी तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने का पूरा आनंद उठाया क्योंकि पूरे सत्र में मैंने अच्छी बल्लेबाजी की। यहां तक कि आईपीएल से पहले घरेलू सत्र में भी मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा और मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। इसलिए यह वापसी मेरे लिए थोड़ा भावनात्मक रही।’’

End Of Feed