WTC Final: लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारतीय टीम को मिली हार, इस बार ऑस्ट्रेलिया ने दी पटखनी

WTC 2023 Final, IND vs AUS: लंदन के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को लगातार दूसरी बार हार झेलनी पड़ी। इस बार टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से पटखनी दी। इससे पहले टीम को न्यूजीलैंड ने मात दी थी।

जीत के बाद जश्न मनाते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी।

WTC 2023 Final, IND vs AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को लगातार दूसरी बार हार झेलनी पड़ी। लंदन के ऐतिहासिक मैदान पर खेल गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराया। मैच के निर्णायक दिन यानी पांचवें दिन भारत ने 164 रन और 3 विकेट से आगे खेलना शुरू किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुरुआती 15 रन के अंदर भारत को दो बड़े झटके लगे। विराट कोहली और रवींद्र जडेजा आउट हो गए। कोहली अर्धशतक से चूक गए, जबकि पहली पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले रवींद्र जडेजा दूसरी पारी में बिना खाता खोले वापस लौट गए। शार्दुल ठाकुर भी खाता नहीं खोल पाए। टीम इंडिया की दूसरी पारी 63.3 ओवर में 234 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को जीत के लिए 444 रन का विशाल लक्ष्य दिया था।
संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया पर नहीं बना पाए दबाव

संबंधित खबरें
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छी शुरुआती की। टीम ने 121.3 ओवर में 469 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम 69.4 ओवर में 296 रन पर पहली पारी में ऑलआउट हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 8 विकेट 270 रन पर दूसरी पारी घोषित कर दी और भारत को जीत के लिए 444 रन का विशाल लक्ष्य दिया, लेकिन भारतीय टीम पांचवें दिन 234 रन पर आउट हो गई।
संबंधित खबरें
End Of Feed