क्या गिल के साथ हो गई चीटिंग, खराब निर्णय पर रोहित सहित इन क्रिकेटरों ने जताई नाराजगी
पहली पारी की तरह शुभमन गिल दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर नहीं कर पाए, लेकिन इस बार वह थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे। उन्हें बोलैंड की गेंद पर थर्ड अंपायर द्वारा आउट दिया गया, लेकिन रिप्ले में साफ नजर आ रहा है कि गेंद जमीन को छू रही थी। गिल के इस निर्णय पर रोहित शर्मा भी नाखुश नजर आए।
कैमरन ग्रीन (साभार-Twitter)
मुख्य बातें
- शुभमन गिल के कैच पर विवाद
- फैंस को आया गुस्सा लगाए चीटिंग के नारे
- वीरेंद्र सहवाग ने भी की आलोचना
पहली पारी में नाकाम रहे शुभमन गिल दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाए। अच्छी लय में नजर आ रहे गिल 19 गेंद पर 18 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर ग्रीन के हाथो कैच आउट हुए। लेकिन इस बार गिल थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे क्योंकि कैच में साफ नजर आ रहा था कि गेंद जमीन को छू रही है, लेकिन टीम इंडिया को सॉफ्ट सिग्नल के न होने का खामियाजा भुगतना पड़ा। फील्ड अंपायर ने बिना सॉफ्ट सिग्नल के थर्ड अंपायर से मदद मांगी और बार-बार रिप्ले देखने के बाद भी थर्ड अंपायर रिचेल कैटलब्रॉ ने उन्हें आउट करार दिया। आपको बता दें कि जून से आईसीसी द्वारा सॉफ्ट सिग्नल का निर्णय खत्म कर दिया है।
फैसले ने नाखुश रोहित और गिल
शुभमन गिल को 18 रन बनाकर वापस जाना पड़ा, लेकिन वह और कप्तान रोहित शर्मा थर्ड अंपायर के इस फैसले से बिल्कुल खुश नजर नहीं आए। इतना ही नहीं स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस ने भी चीटिंग-चीटिंग के नारे लगाए।
जाफर और सहवाग ने भी की आलोचना
शुभमन गिल के इस फैसले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर भी नाराज नजर आए। दोनों ने सोशल मीडिया पर थर्ड अंपायर के फैसले की जमकर खिंचाई की। सहवाग ने एक शख्स के आखों में पट्टी लगी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि लगता है थर्ड अंपायर ने ऐसे ही इस रिप्ले को देखा है। उन्होंने लिखा कि जब आपको निर्णय पर संदेह हो तो इसका फायदा बल्लेबाज को मिलता है।
आपको बता दें कि भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतने के लिए 444 रन का लक्ष्य मिला है। ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी। अगर भारत को यह लक्ष्य हासिल करना है तो उसे इतिहास रचना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited