क्या गिल के साथ हो गई चीटिंग, खराब निर्णय पर रोहित सहित इन क्रिकेटरों ने जताई नाराजगी

पहली पारी की तरह शुभमन गिल दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर नहीं कर पाए, लेकिन इस बार वह थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे। उन्हें बोलैंड की गेंद पर थर्ड अंपायर द्वारा आउट दिया गया, लेकिन रिप्ले में साफ नजर आ रहा है कि गेंद जमीन को छू रही थी। गिल के इस निर्णय पर रोहित शर्मा भी नाखुश नजर आए।

कैमरन ग्रीन (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • शुभमन गिल के कैच पर विवाद
  • फैंस को आया गुस्सा लगाए चीटिंग के नारे
  • वीरेंद्र सहवाग ने भी की आलोचना

पहली पारी में नाकाम रहे शुभमन गिल दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाए। अच्छी लय में नजर आ रहे गिल 19 गेंद पर 18 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर ग्रीन के हाथो कैच आउट हुए। लेकिन इस बार गिल थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे क्योंकि कैच में साफ नजर आ रहा था कि गेंद जमीन को छू रही है, लेकिन टीम इंडिया को सॉफ्ट सिग्नल के न होने का खामियाजा भुगतना पड़ा। फील्ड अंपायर ने बिना सॉफ्ट सिग्नल के थर्ड अंपायर से मदद मांगी और बार-बार रिप्ले देखने के बाद भी थर्ड अंपायर रिचेल कैटलब्रॉ ने उन्हें आउट करार दिया। आपको बता दें कि जून से आईसीसी द्वारा सॉफ्ट सिग्नल का निर्णय खत्म कर दिया है।

फैसले ने नाखुश रोहित और गिल

शुभमन गिल को 18 रन बनाकर वापस जाना पड़ा, लेकिन वह और कप्तान रोहित शर्मा थर्ड अंपायर के इस फैसले से बिल्कुल खुश नजर नहीं आए। इतना ही नहीं स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस ने भी चीटिंग-चीटिंग के नारे लगाए।

End Of Feed