वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, बनी ऐसा करने वाली पहली टीम

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीत लिया है। उसने टीम इंडिया को 209 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। भारत के सामने जीत के लिए 444 रन का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम केवल 234 रन बनाकर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया अब पहली टीम बन गई है जिसके पास आईसीसी की हर ट्रॉफी है।

ऑस्ट्रेलिया टीम (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया ने जीता वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
  • भारत को 209 रन से हराया
  • अब आईसीसी का हर खिताब ऑस्ट्रेलिया के नाम
लंदन के ऐतिहासिक ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल मुकाबले में भारत को 209 रन हराकर इतिहास रच दिया है। भारत के सामने जीत के लिए 444 रन का लक्ष्य था, लेकिन 5वें दिन ऑस्ट्रेलिया की धारदार गेंदबाजी के सामने टीम इंडिया एक सेशन भी नहीं झेल पाई। भारतीय टीम केवल 234 रन बनाकर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन के भारी अंतर से मुकाबला जीत लिया।
संबंधित खबरें

अब आईसीसी के सभी खिताब ऑस्ट्रेलिया के नाम

संबंधित खबरें
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रच दिया है। अब आईसीसी के सभी खिताब उसके नाम हो गया है और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है। ऑस्ट्रेलिया के नाम 5 वर्ल्ड कप, दो चैंपियंस ट्रॉफी और एक टी20 वर्ल्ड कप पहले से था। लेकिन बस एक कमी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की थी जो उसने अब पूरी कर ली है। अब आईसीसी का हर खिताब इस टीम के पास है।
संबंधित खबरें
End Of Feed