WTC Final से पहले इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे पुजारा

WTC Final, Cheteshwar Pujara to share dressing room with Steve Smith: भारत-ऑस्ट्रेलिया आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले चेतेश्वर पुजारा विरोधी टीम के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलने जा रहा है। खैर, वहां पर वे विरोधी नहीं बल्कि एक ही टीम के खिलाड़ी होंगे। ये होगा काउंटी क्रिकेट के दौरान।

चेतेश्वर पुजारा (AP)

मुख्य बातें
  • आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल से बड़ी खबर
  • ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करेंगे चेतेश्वर पुजारा

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को सात जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले स्टीव स्मिथ की तैयारियों का जायजा लेने का मौका मिलेगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया का पूर्व कप्तान इस महीने ससेक्स की तरफ से तीन काउंटी मैच खेलेगा।

डब्ल्यूटीसी फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात से 11 जून तक ओवल में खेला जाएगा। पुजारा अभी लंबी अवधि के प्रारूप में ससेक्स की कप्तानी कर रहे हैं तथा वह तीसरे जबकि स्मिथ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे।

स्मिथ के ससेक्स की तरफ से तीन मैचों में वॉर्सेस्टरशर (4-7 मई), लीसेस्टरशर (11-14 मई) और ग्लेमोर्गन (18-22 मई) के खिलाफ खेलने की संभावना है। इन मैचों से स्मिथ डब्ल्यूटीसी फाइनल और 16 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली एशेज श्रृंखला के लिए तैयारी करेंगे।

End Of Feed