WTC Final: बीसीसीआई ने दिया संकेत, क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन?
WTC Final 2023, India Prediction Playing XI: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले का आगाज 7 जून से होने जा रहा है। इस मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक मैदान द ओवल पर खेला जाएगा। इससे पहले बीसीसीआई ने भारतीय टीम के प्लेइंग-11 को लेकर संकेत दिया है।
रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल। (फोटो- बीसीसीआई के ट्विटर से)
WTC Final 2023, India Prediction Playing XI: लंदन के ऐतिहासिक मैदान द ओवर पर 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) के फाइनल मुकाबले की शुरुआत होगी। लगातार दूसरी बार खिताबी मुकाबले में पहुंची टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है। डब्ल्यूटीसी (WTC) फाइनल से पहले बीसीसीआई ने भारतीय प्लेइंग-11 को लेकर संकेत दिया है। उन्होंने पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया ट्विटर पर नई जर्सी के साथ 11 खिलाड़ियों की फोटो शेयर की। इसके बाद क्रिकेट फैंस अनुमान लगाने लगे कि कहीं यह टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो नहीं उतरेगी। हालांकि, प्लेइंग-11 का ऐलान 7 जून को मैच शुरू होने से पहले ही पता लगेगा।
नहीं दिखी पुजारा की फोटो
बीसीसीआई ने नई जर्सी के साथ 11 खिलाड़ियों की फोटो शेयर की। इसमें रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली, शुभमन गिल सहित मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमेश यादव का नाम शामिल है। इसमें टेस्ट क्रिकेट के धुरंधर चेतेश्वर पुजारा की फोटो नहीं दिखी। हालांकि, वे भारतीय टीम के पहुंचने से पहले इंग्लैंड पहुंच गए थे और वहां पर काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान उनका बल्ला जमकर चला था।
इशान को मिल सकता है बतौर बल्लेबाज मौका
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज इशान किशन को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। वे इस मुकाबले के दौरान बतौर विकेटकीपर नहीं उतरेंगे। उनको बतौर बल्लेबाज मौका दिया जा सकता है। केएल राहुल की जगह उनको भारतीय टीम के स्क्वाड में जगह दी गई है। हालांकि, उनका भारतीय टीम के प्लेइंग-11 में मौका मिलता है या नहीं वह 7 जून को ही पता चलेगा।
भारत दूसरी बार डब्ल्यूटीसी के फाइनल में
भारतीय टीम दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में पहुंची है। इससे पहले 2019-21 के खिताबी मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था। इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार 8 विकेट से झेलनी पड़ी थी। भारत के पास इतिहास रचने का अच्छा मौका है।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), विराट कोहली, शुभमन गिल, इशान किशन (बल्लेबाज), रवींद्र जडेजा, रवि अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited