WTC Final: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इन दो बल्लेबाज के हुए मुरीद, उनकी तारीफ में कही यह बात

WTC 2023 Final, IND vs AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराया। इस टूर्नामेंट के भारत की यह लगातार दूसरी हार है। हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम के दो खिलाड़ियों के हुए मुरीद। उनकी तारीफ में कही यह बात।

रोहित शर्मा।

WTC 2023 Final, IND vs AUS: लंदन के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन भारत को 209 रह से हराया। इस हार के साथ भारत का एक बार और खिताबी जीतने का सपना टूट गया। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत को लगातार दूसरी बार हार झेलनी पड़ी है। इस हार के बाद भी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम के दो खिलाड़ियों शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे के मुरीद हो गए और उनके तारीफों के कसीदे पढ़ें। दोनों खिलाड़ियों ने पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेली थी।

हार के बाद रोहित ने क्या कहा

खिताबी मुकाबले के पांचवें दिन हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह आसान नहीं था। पहले दिन हमने टॉस जीतने के साथ अच्छी शुरुआत की। पहले सेशन में बढ़िया गेंदबाजी की। इसके बाद हमारे गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करने में असफल रहे। ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की तारीफ होनी चाहिए। हेड के बल्लेबाजी के बाद से ही मैच हमारे हाथ से निकला शुरू हो चुका था। इसके बाद मुझे लगने लगा था कि अब यहां से वापसी करना आसान नहीं है। आगे उन्होंने शार्दुल और रहाणे की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि 150 रन पर पांच विकेट गिर चुके थे। इसके बाद अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने अच्छी बल्लेबाजी कर टीम को संभाला और बढ़िया वापसी की। लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने निराश किया, जबकि गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

End Of Feed