WTC Final 2023: भारत के खिलाफ फाइनल मैच के लिए फिट हुआ ऑस्ट्रेलिया का धुरंधर खिलाड़ी

WTC Final 2023, IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेले जाने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर है। टीम के धुरंधर तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए फिट व उपलब्ध घोषित कर दिए गए हैं।

जोश हेजलवुड (Cricket Australia)

मुख्य बातें
  • आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबला
  • मैच के लिए फिट हुए ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को बताया कि अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल और चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला के लिए ‘फिट और उपलब्ध’ हैं।

डब्ल्यूटीसी का फाइनल सात से 11 जून तक लंदन के ओवल में होगा। टीम इसके बाद 16 जून से 31 जुलाई तक पांच मैचों की एशेज श्रृंखला खेलेगी। हेजलवुड इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का प्रतिनिधित्व करते हुए दो सप्ताह पहले मामूली तौर पर चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया लौट गये थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि कहा कि 32 साल का यह गेंदबाज इंग्लैंड जाने के लिए फिट है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जोश हेजलवुड ने अपने हालिया आईपीएल मैच के पूरा होने के बाद मामूली दर्द का अनुभव किया था। वह पिछले सप्ताहांत स्वदेश लौट आये थे।’’

End Of Feed