WTC Final: नासिर हुसैन की टीम इंडिया को सलाह, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस कदम से परहेज ना करें

WTC Final 2023, IND vs AUS: नासिर हुसैन ने कहा है कि भारत को अपनी पिछली गलतियों से सीखना चाहिए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में अगर जरूरत हुई तो परिस्थितियों को देखते हुए अंतिम एकादश से अपने शीर्ष स्पिनरों में से एक को बाहर करने से नहीं हिचकना चाहिए।

WTC Final 2023, Indian cricket team

भारतीय क्रिकेट टीम (AP)

तस्वीर साभार : भाषा

WTC Final 2023: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि भारत को अपनी पिछली गलतियों से सीखना चाहिए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में अगर जरूरत हुई तो परिस्थितियों को देखते हुए अंतिम एकादश से अपने शीर्ष स्पिनरों में से एक को बाहर करने से नहीं हिचकना चाहिए।

रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की स्पिन जोड़ी दो साल पूर्व डब्ल्यूटीसी के पहले फाइनल में प्रभाव डालने में नाकाम रही थी और न्यूजीलैंड ने वर्षा से प्रभावित यह मैच आठ विकेट से जीता था। हुसैन के कहा कि भारत ने पिछली बार परिस्थितियों को समझने में गलती की थी और उसे इस बार गलती नहीं दोहरानी चाहिए क्योंकि उसकी नजरें 10 साल में अपने पहले आईसीसी खिताब पर टिकी हैं।

हुसैन ने आईसीसी रिव्यू पर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जैसा कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में दिखाया कि वे किसी भी परिस्थिति में जीत सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर मौसम अच्छा है और अगर द ओवल में सूरज चमकता है, तो यह टीम के संतुलन में मदद करता है क्योंकि दो स्पिनरों, दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं और (शारदुल) ठाकुर आपके तीसरे तेज गेंदबाज होंगे।’’

हुसैन ने कहा, ‘‘यदि आप पिछली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हैं तो मुझे लगता है कि भारत ने परिस्थितियों को गलत पढ़ा। पांचों दिन फ्लड लाइट जली हुईं थी और आसमान में बादल छाए हुए थे, काफी अधिक ठंड थी। न्यूजीलैंड ने किसी शीर्ष स्पिनर को नहीं खिलाया और मुझे लगता है कि स्विंग और सीम गेंदबाजों ने दबदबा बनाया।’’

इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘भारत ने द ओवल में कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है। उन्होंने पिछली बार इंग्लैंड को यहां हराया था।’’ जडेजा और अश्विन ने मिलकर आठ टेस्ट शतक लगाए हैं। जडेजा ने 2022 में इंग्लैंड में भारत के पिछले टेस्ट में 104 रन बनाए थे। हुसैन को लगता है कि जडेजा और अश्विन की स्पिन जोड़ी भारत को बल्लेबाजी में गहराई प्रदान करती है लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर बारिश और नमी होती है तो इन दोनों को खिलाना शायद सर्वश्रेष्ठ विकल्प नहीं हो।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बल्लेबाजी में गहराई के लिए जडेजा और अश्विन के साथ जाऊंगा। फिर आपके बल्लेबाजी क्रम में नीचे तक बल्लेबाज होंगे। फिर आप अपने सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों को खिला सकते हैं।’’

हुसैन ने कहा, ‘‘जडेजा ने पिछली बार इंग्लैंड के खिलाफ वहां अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने एक छोर से कसी हुई गेंदबाजी की थी। लेकिन अगर बारिश हो रही है और नमी है तथा लाइटें जली हुई हैं, पिच पर घास है तो उन्हें टीम का संतुलन बदलना होगा जो उन्होंने पिछली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में नहीं किया था।’’ डब्ल्यूटीसी का फाइनल बुधवार को द ओवल में शुरू होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited