WTC Final: नासिर हुसैन की टीम इंडिया को सलाह, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस कदम से परहेज ना करें

WTC Final 2023, IND vs AUS: नासिर हुसैन ने कहा है कि भारत को अपनी पिछली गलतियों से सीखना चाहिए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में अगर जरूरत हुई तो परिस्थितियों को देखते हुए अंतिम एकादश से अपने शीर्ष स्पिनरों में से एक को बाहर करने से नहीं हिचकना चाहिए।

भारतीय क्रिकेट टीम (AP)

WTC Final 2023: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि भारत को अपनी पिछली गलतियों से सीखना चाहिए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में अगर जरूरत हुई तो परिस्थितियों को देखते हुए अंतिम एकादश से अपने शीर्ष स्पिनरों में से एक को बाहर करने से नहीं हिचकना चाहिए।

रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की स्पिन जोड़ी दो साल पूर्व डब्ल्यूटीसी के पहले फाइनल में प्रभाव डालने में नाकाम रही थी और न्यूजीलैंड ने वर्षा से प्रभावित यह मैच आठ विकेट से जीता था। हुसैन के कहा कि भारत ने पिछली बार परिस्थितियों को समझने में गलती की थी और उसे इस बार गलती नहीं दोहरानी चाहिए क्योंकि उसकी नजरें 10 साल में अपने पहले आईसीसी खिताब पर टिकी हैं।

हुसैन ने आईसीसी रिव्यू पर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जैसा कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में दिखाया कि वे किसी भी परिस्थिति में जीत सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर मौसम अच्छा है और अगर द ओवल में सूरज चमकता है, तो यह टीम के संतुलन में मदद करता है क्योंकि दो स्पिनरों, दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं और (शारदुल) ठाकुर आपके तीसरे तेज गेंदबाज होंगे।’’

End Of Feed