WTC Final Qualification Scenarios for Team India: पांच प्वाइंट में समझिए टीम इंडिया के लिए कैसे हैं WTC फाइनल के समीकरण

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में कांटे की टक्कर हो रही है। इस मैच का परिणाम आने से पहले जानिए भारतीय टीम के लिए कैसे हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लॉर्ड्स में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के लिए समीकरण?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया के लिए समीकरण

WTC Final Scenarios for Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन नीतीश रेड्डी के नाबाद 105 रन की पारी की बदौलत भारतीय टीम मैच में वापसी करने में सफल रही। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में 9 विकेट पर 358 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया अभी भी मेजबान टीम से पहली पारी में 119 रन पीछे है। ऐसे में मैच किस दिशा में जाएगा फिलहाल ये नहीं कहा जा सकता। चौथे दिन खेल की दिशा निर्धारित हो सकती है। इस मैच के परिणाम पर भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट निर्भर है। आइए पांच प्वांइट्स में समझें भारतीय टीम के लिए एमसीजी टेस्ट के निर्णय से पहले WTC फाइनल में पहुंचने के क्या समीकरण है।

1. अगर भारत ऑस्ट्रेलिया से 3-1 से जीता सीरीज: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रही सारीज तीन टेस्ट मैच के बाद 1-1 की बराबरी पर है। एमसीजी टेस्ट अभी किसी भी दिशा में नहीं मुड़ा है। ऐसे में अगर टीम इंडिया मेलबर्न और उसके बाद सिडनी में खेला जाने वाला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर लेती है तो उसके लिए WTC फाइनल के रास्ते सीधे खुल जाएंगे। टीम इंडिया फाइनल के लिए क्ववालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी।

2. अगर भारत ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से जीता सीरीज: अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के मेलबर्म में खेले जा रहे और इसके बाद सिडनी में खेले जाने वाले टेस्ट में से किसी एक में जीत दर्ज कर लेती है और एक मुकाबला ड्रॉ रहता है। तो 2-1 के अंतर से सीरीज अपने नाम करने के बावजूद भारत के WTC फाइनल का टिकट हासिल नहीं होगा। ऐसी स्थिति में भारतीय टीम श्रीलंका और पाकिस्तान पर निर्भर हो जाएगी। अगर श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज में एक मुकाबला ड्रॉ करने में सफल होती है तो टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी। या पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका को दो मैच की टेस्ट सीरीज में हराना ही होगा। तभी टीम इंडिया लगातार तीसरी बार WTC फाइनल में पहुंचने में सफल होगी।

3. अगर भारत ऑस्ट्रेलिया ,सीरीज 2-2 से हुई बराबर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज के बाकी बचे दो में से एक-एक टेस्ट दोनों टीमें जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर करने में सफल हुई तो उस स्थति में भी भारत को श्रीलंका और पाकिस्तान पर निर्भर रहना पड़ेगा। श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया को दो मैच की टेस्ट सीरीज में हराना पड़ेगा। वहीं पाकिस्तान को दो मैच की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से मात देनी पड़ेगी।

4. अगर 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज अगर मेलबर्न और सिडनी में टेस्ट के बाद 1-1 के अंतर से बराबर रही। यानी मेलबर्न और सिडनी टेस्ट ड्रॉ रहे तो ऐसी स्थिति में भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से मात देनी होगी या पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका को दो मैच की सीरीज में 2-0 से पटखनी देनी होगी।

5. अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से हार जाए सीरीज: भारतीय टीम को अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा तो उसके लिए WTC फाइनल के दरवाजे बंद हो जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed