शार्दुल ठाकुर ने की महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी

WTC Final 2023: शार्दुल ठाकुर के लिए एक बार फिर ओवल का मैदान लकी साबित हुआ। उन्होंने 109 गेंद पर 51 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर टीम इंडिया फॉलोओन टालने में कामयाब रही। उन्होंने रहाणे के साथ मिलकर 109 रन की साझेदारी की। रहाणे ने सर्वाधिक 89 रन बनाए।

शार्दुल ठाकुर (साभार-icc and AP)

मुख्य बातें
  • शार्दूल ठाकुर का अर्धशतक
  • एक बार फिर ओवल के मैदान पर लकी रहे शार्दूल
  • डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की

शार्दुल ठाकुर के लिए ओवल का मैदान लकी रहा है। एक बार फिर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से इस बात को साबित कर दिया। जब टीम इंडिया पर फॉलोओन का खतरा मंडरा रहा था तब उन्होंने ने न केवल 109 गेंद पर 51 रन की पारी खेली, बल्कि अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 109 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की। उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके लगाए। यह पहला मौका नहीं है जब ओवल के मैदान पर शार्दुल ने अर्धशतक जड़ा है। ओवल का मैदान उनके लिए हमेशा से लकी साबित हुआ है।

ओवल के मैदान पर लगातार तीसरा अर्धशतक

ओवल के मैदान पर शार्दुल का यह लगातार तीसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो अर्धशतक लगाया था। इतना ही नहीं ओवल पर यह छठे विकेट के लिए 7वीं शतकीय साझेदारी है, जिसमें से 2 बार शार्दुल ठाकुर शामिल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 36 गेंद में 57 और फिर 72 गेंद में 60 रन की पारी खेली थी।

डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी की

इस पारी के दम पर शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया के एक नहीं दो-दो महान बल्लेबाज के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इससे पहले इस मैदान पर लगातार 3 अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन और एलन बॉर्डर के नाम था।

End Of Feed