WTC Final: आईपीएल के शेर शुभमन गिल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में रहे फेल, दोनों पारी में इस गेंदबाज ने बनाया अपना शिकार
WTC Final 2023, Shubman Gill Catch OUT: आईपीएल के ऑरेंज कैप होल्डर शुभमन गिल का बल्ला वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में शांत रहा।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने दूसरी पारी में भी गिल का आउट कर पवेलियन भेज दिया।
शुभमन गिल।
WTC Final 2023, Shubman Gill Catch OUT: लंदन के ऐतिहासिक मैदान द ओवल पर खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने दूसरी पारी की आगाज कर दी है। हालांकि, टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम इंडिया को आठवें ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा। 444 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 14 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना ली है। टीम के स्टार बल्लेबाज और आईपीएल 2023 के ऑरेंज कैप होल्डर शुभमन गिल 94.73 की स्ट्राइक रेट से 19 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 18 रन बनाए। इसके बाद स्कॉट बोलैंड की गेंद पर कैमरून ग्रीन को कैच थमा बैठे।
बोलैंड ने दूसरी पारी में भी किया आउट
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में स्कॉट बोलैंड ने शुभमन गिल को अपना शिकार बनाया। डब्ल्यूटीसी के खिताबी मुकाबले की पहली पारी में भी शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर पाए थे। पहली पारी में गिल ने 86.66 की स्ट्राइक रेट से 15 गेंदों पर 2 चौके की मदद से 13 रन बनाए थे और फिर स्कॉट बोलैंड ने उनको बोल्ड कर दिया था। दूसरी पारी में उन्होंने गिल को कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट कराया।
रोहित और पुजारा पिच पर
चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी को 123 रन और 4 विकेट से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 444 रन का विशाल लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 14 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाकर खेल रही है। कप्तान रोहित शर्मा 37 रन और चेतेश्वर पुजारा 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
आईपीएल के टॉप स्कोरर हैं गिल
गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा आईपीएल के 16वें सीजन टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 17 मैचों में 157.80 की स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए हैं। इस दौरान गिल ने 3 शतक जमाए हैं, जबकि 4 अर्धशतकीय पारी खेली है। पूरे सीजन में उनके बल्ले से 85 चौके और 33 छक्के निकले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited