WTC Final: आईपीएल के शेर शुभमन गिल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में रहे फेल, दोनों पारी में इस गेंदबाज ने बनाया अपना शिकार

WTC Final 2023, Shubman Gill Catch OUT: आईपीएल के ऑरेंज कैप होल्डर शुभमन गिल का बल्ला वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में शांत रहा।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने दूसरी पारी में भी गिल का आउट कर पवेलियन भेज दिया।

शुभमन गिल।

WTC Final 2023, Shubman Gill Catch OUT: लंदन के ऐतिहासिक मैदान द ओवल पर खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने दूसरी पारी की आगाज कर दी है। हालांकि, टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम इंडिया को आठवें ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा। 444 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 14 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना ली है। टीम के स्टार बल्लेबाज और आईपीएल 2023 के ऑरेंज कैप होल्डर शुभमन गिल 94.73 की स्ट्राइक रेट से 19 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 18 रन बनाए। इसके बाद स्कॉट बोलैंड की गेंद पर कैमरून ग्रीन को कैच थमा बैठे।

बोलैंड ने दूसरी पारी में भी किया आउट

End Of Feed