WTC Final में सूर्यकुमार यादव की हो सकती है एंट्री, इस खिलाड़ी की ले सकते हैं जगह

WTC Final 2023: 7-11 जून के बीच लंदन के ऐतिहासिक ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को भी मौका मिल सकता है। केएल राहुल की इंजरी की स्थिति में वह टीम इंडिया के साथ स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर जा सकते हैं। फिलहाल सूर्या आईपीएल में गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं।

SURYAKUMAR YADAV

सूर्यकुमार यादव, बल्लेबाज टीम इंडिया

मुख्य बातें
  1. सूर्यकुमार यादव को मिल सकता है मौका
  2. WTC Final के लिए टीम इंडिया में मिल सकता है मौका
  3. स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर हो सकती है एंट्री

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ऐतिहासिक ओवल मैदान में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल आईपीएल से तो बाहर हो ही गए हैं उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने पर भी सस्पेंस है।

ऐसे में इस स्क्वॉड में सूर्यकुमार यादव की एंट्री हो सकती है। वह टीम इंडिया के साथ स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर लंदन रवाना हो सकते हैं। हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्ठि नहीं की गई है, लेकिन टाईम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा जा रहा है कि बीसीसीआई के सूत्रों ने सूर्यकुमार यादव को यूके वीजा तैयार रखने को कहा है। उन्हें यह केएल राहुल के इंजरी को देखते हुए स्क्वॉड में स्टैंडबाय के तौर पर शामिल किया जा सकता है।

शानदार फॉर्म में हैं सूर्यकुमार यादव

आईपीएल 2023 की बात करें तो सूर्यकुमार यादव ने शुरुआत भले अच्छी नहीं की थी, लेकिन अब वह शानदार फॉर्म में हैं और 9 मैच में 29.67 की औसत और 184.13 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 267 रन बना चुके हैं। इसमें उन्होंने 3 अर्धशतकीय पारी भी खेली है।

इससे पहले सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था, जहां उन्हें एक पारी में बल्लेबाजी करने का मौका मिला और वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। सूर्या केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। इससे पहले सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को पहले ही WTC फाइनल के लिए स्टैंडबाय के रूप में चुना जा चुका है।

आपको बता दें कि 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया आईसीसी के किसी फाइनल इवेंट में भिड़ने वाली है। इससे पहले दोनों टीम 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़ी थी और टीम इंडिया के पास अपनी हार का बदला लेना का मौका है। टीम इंडिया दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है, जबकि ऑस्ट्रेलिया का यह पहला मौका है। इससे पहले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथो हार मिली थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited