WTC Final: विराट कोहली ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5000 रन भी किए पूरे

Virat Kohli breaks Sachin Tendulkar Record: लंदन के ऐतिहासिक मैदान द ओवल चौथे दिन विराट कोहली का बल्ला जमकर चला। कोहली ने 7 चौके की मदद से 44 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को दूसरी पारी में 150 के पार दिया। इसके साथ ही कोहली ने लंबे समय से कायम सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

विराट कोहली।

WTC Final 2023, Virat Kohli vs Sachin Tendulkar: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों का जमकर बल्ला चला। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दी। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और फिर विराट कोहली की आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिली। मैच के चौथे दिन विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को 150 के पार पहुंचा दिया। कोहली ने 73.33 की स्ट्राइक रेट से 60 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके साथ ही कोहली ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के लंब समय से बरकरार रिकॉर्ड को तोड़ दिया। सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी नॉकआउट मुकाबले में सबसे ज्यादा 657 रन बनाए थे। कोहली ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कोहली 658 रन बनाकर खेल रहे हैं। इसके साथ ही वे आईसीसी नॉकआउट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5000 रन भी हुए पूरे

संबंधित खबरें
End Of Feed