WTC Points Table: क्या इंदौर टेस्ट में हार ने तोड़ा टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का सपना?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का समीकरण थोड़ा जटिल हो गया है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट
इंदौर: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में 9 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। कंगारू स्पिनरों की फिरकी में फंसकर भारतीय टीम पहली पारी में 109 और दूसरी पारी में 163 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद जीत के लिए मिले 76 रन के लक्ष्य को 18.5 ओवर में 9 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
अहमदाबाद में भारत के लिए होगा करो या मरो का मुकाबला
इंदौर टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ओवल में खेले 7 से 11 जून के बीच खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप के दूसरे सीजन के फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के खाते में 18 टेस्ट में 11 जीत 3 हार और 4 ड्रॉ के साथ कुल 148 अंक हो गए हैं। 68.52 जीत प्रतिशत के साथ उसने फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल
भारतीय टीम के लिए मुश्किल हुई फाइनल की राह
इंदौर टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम का लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने के अरमानों को थोड़ा धक्का लगा है। फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए भारतीय टीम को किसी भी सूरत में चार टेस्ट की मौजूदा सीरीज में 2 मैच के अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। इंदौर टेस्ट में हार के बाद भारत 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में अहमदाबाद में खेले जाने वाले सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में जीत दर्ज करनी ही होगी।
प्वाइंट्स टेबल में ऐसा है टीम इंडिया का हाल
टीम इंडिया के खाते में 17 मैच में 10 जीत 5 हार और 2 ड्रॉ के बाद कुल 123 अंक हैं। भारत का जीत प्रतिशत 60.29 का हो गया है। ऐसे में अहमदाबाद में जीत ही भारतीय टीम के लिए फाइनल के दरवाजे खोल सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited