WTC 2024-25: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सामने आई एक और डिमांड, पूर्व क्रिकेटर बोले आईसीसी को देना चाहिए ध्यान

WTC 2024-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा सायकल चल रहा है। इस बार भी WTC का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना तय है। लेकिन इस बीच पाकिस्तान के पूर्व बैटर ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है।

भारत-पाकिस्तान (साभार-ICC)

भारत को लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे 7 टेस्ट मैच में 4 में जीत और 2 में ड्रॉ की आवश्यकता है। अगर ऐसा होता है तो एकबार फिर WTC के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला होना तय है, लेकिन इस बीच पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज ने एक नए बहस को जन्म दे दिया।

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने आईसीसी को एक सलाह दी है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, "मेरा एक सुझाव है। डब्ल्यूटीसी में पाकिस्तान और भारत का मैच नहीं होता है क्योंकि कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं है (डब्ल्यूटीसी में भारत बनाम पाकिस्तान शामिल नहीं है)।" "इसलिए आईसीसी को इस पर विचार करना चाहिए। इसके लिए वह बांग्लादेश, श्रीलंका, दुबई या अबू धाबी जैसे न्यूट्रल वेन्यू का भी चुनाव कर सकते हैं।

इन दोनों टीमों को भी WTC सायकल का हिस्सा होना चाहिए। इसमें पाकिस्तान और भारत को छोड़कर हर कोई एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहा है। भारत सरकार हमेशा ना कहती है, लेकिन वे वर्ल्ड कप जैसे आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते हैं। अगर पीसीबी कोई सुझाव देता है तो आईसीसी और बीसीसीआई गंभीरता से नहीं लेते, जो गलत है।''

End Of Feed