WTC Points Table: राजकोट में इंग्लैंड को धूल चटाकर अंक तालिका में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा, अब ऐसा है अंक तालिका का हाल

India vs England: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को राजकोट टेस्ट के चौथी दिन 434 रन के अंतर से बड़े अंतर से मात देकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर कब्जा कर लिया है।

भारतीय क्रिके टीम

राजकोट: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को पांच मैच की सीरीज के राजकोट में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट में 434 रन के बड़े अंतर से मात दी। इस जीत के साथ भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है। टीम इंडिया ने जीत के लिए चौथी पारी में इंग्लैंड के सामने 557 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड का पूरी टीम 114 रन रन पर ढेर हो गई।

संबंधित खबरें

दूसरे पायदान पर पहुंची टीम इंडिया

संबंधित खबरें

राजकोट टेस्ट में जीत के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे पायदान पर काबिज हो गई है। भारतीय टीम के खाते में 7 टेस्ट में 4 में जीत, 3 हार और एक ड्रॉ के साथ 50 अंक हो गए हैं। टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 59.52 हो गया है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में 2-0 से मात देकर अंक तालिका में 75 के जीत प्रतिशत के साथ पहले पायदान पर काबिज हो गई थी। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दूसरे से तीसरे स्थान पर 66 अंक और 55 के जीत प्रतिशत के साथ खिसक गई है। प्वाइंट्स टेबल में बांग्लादेश की टीम चौथे और पाकिस्तान की टीम 36.66 जीत प्रतिशत के साथ पांचवें पायदान पर है।

संबंधित खबरें
End Of Feed