WTC Points Table में नंबर 1 पर कैसे पहुंच सकती है भारतीय टीम, जानें समीकरण

World Test Championship points table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने की रेस लगातार रोमांचक होती जा रही है। इसी में फिलहाल भारत टॉप 2 से बाहर हो गई है। हालांकि राजकोट में खेले जा रहे टेस्ट मैच में उसके पास अपनी पोजिशन बदलने का मौका होगा।

भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- AP)

World Test Championship points table: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाने वाला है। दोनों के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। ये मैच इस श्रृंखला के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल के लिहाज से भी काफी अहम है।

संबंधित खबरें

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में टॉप पर रहने वाली दो टीमें खिताबी मुकाबला खेलेंगे। ऐसे में सभी टीमें टॉप पर रहने की फिराक में हैं। फिलहाल इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के टीम नंबर 1 पर है। वहीं दूसरा स्थान ऑस्ट्रेलिया के पास है। भारत इस साइकल में तीसरे नंबर पर है। उसके पास राजकोट टेस्ट मैच में इस पोजिशन को बदलने का मौका होगा।

संबंधित खबरें

राजकोट टेस्ट में जीत से कैसे बदलेगी भारत की पोजिशन?

संबंधित खबरें
End Of Feed