WTC Points Table: प्वाइंट्स टेबल में नंबर 2 पर खिसकी टीम इंडिया, पाकिस्तान बनी नंबर वन

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। इसके बावजूद टीम इंडिया ने सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया है। इस सीरीज जीत के बावजूद WTC Points टेबल में टीम इंडिया को नुकसान हुआ है और वह नंबर दो पर खिसक गई है। नंबर वन पर पाकिस्तान ने जगह बना ली है।

भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs WI: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र की शुरुआत जीत के साथ की थी। लेकिन त्रिनिदाद में खेले गए दूसरा टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और टीम इंडिया क्लीन स्वीप करने से चूक गई। इसका खामियाजा उसे WTC Points टेबल में भी भुगतना पड़ा है। डॉमनिका टेस्ट जीतने के बाद प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन का स्थान हासिल करने वाली टीम इंडिया दूसरे नंबर पर खिसक गई है। वहीं पाकिस्तान टीम ने श्रीलंका को हराकर टॉप पर जगह बना ली है। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है। एशेज टेस्ट का चौथा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
संबंधित खबरें

दूसरे पायदान पर खिसकी टीम इंडिया

संबंधित खबरें
भारतीय टीम, वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-0 में सीरीज जीतने से कामयाब तो रही लेकिन दूसरा टेस्ट मैच टाई होने के कारण उन्हें केवल 4 प्वाइंट्स से संतोष करना पड़ा जबकि वेस्टइंडीज को भी इतने ही प्वाइंट मिले। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया दूसरे स्थान पर खिसक गई है। टीम इंडिया के 16 अंक हैं, लेकिन वह पाकिस्तान से पीछे है। पाकिस्तान की टीम प्वाइंच पर्सेंटेज में भारत से आगे है। 54.17 प्वाइंट पर्सेंटेज के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे नंबर पर है।
संबंधित खबरें
End Of Feed