WTC Points Table: इंग्लैंड से हार के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा अंक तालिका में भारत को भारी नुकसान

WTC Points Table: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले गए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में मेहमान इंग्लिश टीम की चौंकाने वाली जीत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को नुकसान पहुंचाया है। टीम इंडिया इस हार के बाद डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में नीचे खिसककर पांचवें पायदान पर आ गई है।

IND vs ENG, WTC Points Table

भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में नुकसान (AP)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025
  • इंग्लैंड से हार के बाद टीम इंडिया को नुकसान
  • डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में पांचवें नंबर पर खिसका भारत

WTC Points Table: इंग्लैंड के हाथों हैदराबाद में पहले टेस्ट में मिली हार के बाद भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप रैंकिंग में खिसककर पांचवें स्थान पर आ गया है। दक्षिण अफ्रीका से दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला ड्रॉ खेलने के बाद भारत शीर्ष पर था लेकिन पाकिस्तान को हराकर आस्ट्रेलिया शिखर पर पहुंच गया । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के बाद भारत के 54.16 रैंकिंग अंक थे जो अब घटकर 43.33 हो गए हैं।

आस्ट्रेलिया 55 अंक के साथ शीर्ष पर है । वेस्टइंडीज के हाथों रविवार को आठ रन से मिली हार का भी उसकी रैंकिंग पर असर नहीं हुआ है। दक्षिण अफ्रीका , न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के 50 फीसदी अंक हैं और वे क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं । भारत के बाद पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका हैं ।

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-2025 चक्र में टीम को एक जीत पर 12 अंक, ड्रॉ पर चार और टाई पर छह अंक मिलते हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगले साल खेला जाएगा। अब तक खेले गए दो डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत को एक में न्यूजीलैंड और दूसरे में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited