WTC Points Table: साउथ अफ्रीका ने कटाया WTC फाइनल का टिकट, जानें प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

WTC Points Table: पाकिस्तान को हराकर साउथ अफ्रीका ने जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट कटा लिया। वह WTC फाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है। इससे पहले भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया इसके फाइनल में पहुंच चुकी है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल (साभार-AP)

WTC Points Table: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में उसने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम एक वक्त 99 रन पर 8 विकेट खो चुकी थी, लेकिन रबाडा और मार्को यान्सेन ने 9वें विकेट के लिए नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी कर 2 विकेट से जीत दर्ज कर ली।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल(WTC Points Table)

साउथ अफ्रीका की इस जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं आया है। 11 मैच में 88 प्वाइंट्स और 66.67 विन पर्सेंटेज के साथ साउथ अफ्रीका टॉप पर बरकरार है। दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश: ऑस्ट्रेलिया और भारत है। 15 मैच में 106 प्वाइंट्स और 58.89 की विन पर्सेंटेज के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर जबकि 17 मैच में 114 प्वाइंट्स और 55.88 विन पर्सेंटेज के साथ तीसरे नंबर पर है।

प्वाइंट्स टेबल अपडेट (साभार-ICC)

दूसरी टीम बनने की रेस जारी

साउथ अफ्रीका ने तो अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है, लेकिन अब दूसरी फाइनलिस्ट टीम बनने की रेस में भारत और ऑस्ट्रेलिया है। फिलहाल बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और इस सीरीज का परिणाम आगे की तस्वीर साफ करेगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 11-15 जून के बीच लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

End Of Feed