WTC Points Table Update: भारत ने गंवाया नंबर वन का ताज, ऑस्ट्रेलिया ने पछाड़ा

WTC Points Table Update: न्यूजीलैंड से हार के बाद WTC प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया नंबर दो पर खिसक गई है। अब ऑस्ट्रेलिया ने नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली। अब WTC की रेस दिलचस्प हो गई।

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल (साभार-BCCI)

WTC Points Table Update: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू श्रृंखला में शर्मनाक हार के बाद भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका में शीर्ष से दूसरे स्थान पर खिसक गया। भारत को मुंबई में खेले गये तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 25 रन से हराकर 3-0 से सूपड़ा साफ किया। टेस्ट में 1999-2000 के बाद भारतीय टीम का पहली बार सूपड़ा साफ हुआ है। टीम को तब दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से हराया था। यह पहली बार है जब भारत को कम से कम तीन मैचों की श्रृंखला की सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र में यह भारत की यह पांचवीं हार है। जिससे उसके अंक प्रतिशत (पीसीटी) में बड़ी गिरावट आई। टीम का अंक प्रतिशत 62.82 से खिसक कर 58.33 हो गया। इस प्रकार भारत मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गया, जिसने 62.50 के पीसीटी के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल (साभार- ICC)

भारत को अब पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है। इस श्रृंखला का महत्व अब और अधिक बढ़ गया है क्योंकि दोनों टीमें शीर्ष दो स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। न्यूजीलैंड श्रृंखला से पहले भारत को लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था। अब उसे ‘अगर-मगर’ के फेर से बचते हुए अपने बूते फाइनल में जगह पक्की करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच जीतने होंगे।

End Of Feed