'दुनिया का बेस्‍ट टी20 खिलाड़ी', WWE सुपरस्‍टार ने सूर्यकुमार यादव की तारीफों के पुल बांधे

Drew McIntyre praises Suryakumar Yadav: डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई सुपरस्‍टार ड्रू मैकइंटायर ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की और उन्‍हें दुनिया का सर्वश्रेष्‍ठ टी20 खिलाड़ी करार दिया। सूर्यकुमार यादव ने जिंबाब्‍वे के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर केवल 25 गेंदों में 6 चौके और चार छक्‍के की मदद से नाबाद 61 रन बनाए।

ड्रू मैकइंटायर ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की

ड्रू मैकइंटायर ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की

मुख्य बातें
  • सूर्यकुमार यादव ने जिंबाब्‍वे के खिलाफ 25 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए
  • सूर्या कैलेंडर ईयर में 1000 या ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज बने
  • ड्रू मैकइंटायर ने सूर्या की पारी की जमकर तारीफ की

नई दिल्‍ली: भारतीय टीम ने रविवार को टी20 वर्ल्‍ड कप के सुपर-12 राउंड में अपने आखिरी मुकाबले में जिंबाब्‍वे को 71 रन के विशाल अंतर से पटखनी दी। भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में क्‍वालीफाई कर चुकी थी, लेकिन इस जीत के साथ वह अपने ग्रुप में टॉप पर रही। मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्‍होंने 25 गेंदों में नाबाद 61 रन की यादगार पारी खेली। सूर्यकुमार यादव को उनकी पारी के लिए दुनियाभर से तारीफ मिल रही है और डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई सुपरस्‍टार ड्रू मैकइंटायर ने भी भारतीय बल्‍लेबाज के तारीफों के पुल बांधे हैं।

ड्रू मैकइंटायर ने मुंबई के बल्‍लेबाज की जमकर तारीफ करते हुए उन्‍हें दुनिया का सर्वश्रेष्‍ठ टी20 बल्‍लेबाज करार दिया। मैकइंटायर ने बताया कि वो मुंबई में उतरे और सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी के साक्षी बने। पूर्व डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई चैंपियन ने ट्वीट किया, 'मैं बस मुंबई में पहुंचा और सूर्यकुमार यादव ने अभी साबित किया कि वो इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ टी20 खिलाड़ी हैं। किस्‍मत? शानदार सूर्यकुमार यादव। हेलो इंडिया।'

सूर्यकुमार यादव जब बल्‍लेबाजी करने आए, तब भारत को स्‍कोर 87/2 था। अगले 14 रन के अंतराल में भारत ने दो विकेट और गंवा दिए। यहां से सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक पांड्या (18) के साथ पांचवें विकेट के लिए 65 रन जोड़े और टीम को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया। सूर्या ने मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप का चौथा सबसे तेज अर्धशतक जमाया। उन्‍होंने केवल 23 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। स्‍काई ने अपनी पारी में 25 गेंदों का सामना किया और 6 चौके व 4 छक्‍के की मदद से नाबाद 61 रन बनाए।

सूर्यकुमार यादव ने इस पारी के दौरान एक खास उपलब्धि अपने नाम की। वो एक कैलेंडर ईयर में 1000 या ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज बने। इसके अलावा वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में पाकिस्‍तान के मोहम्‍मद रिजवान के बाद दूसरे बल्‍लेबाज बने, जिन्‍होंने एक साल में 1000 या ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाए। रिजवान ने 2021 में 1300 से ज्‍यादा रन बनाए थे। वहीं ड्रू मैकइंटायर ने हाल ही में केरियन क्रॉस के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited