'दुनिया का बेस्‍ट टी20 खिलाड़ी', WWE सुपरस्‍टार ने सूर्यकुमार यादव की तारीफों के पुल बांधे

Drew McIntyre praises Suryakumar Yadav: डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई सुपरस्‍टार ड्रू मैकइंटायर ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की और उन्‍हें दुनिया का सर्वश्रेष्‍ठ टी20 खिलाड़ी करार दिया। सूर्यकुमार यादव ने जिंबाब्‍वे के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर केवल 25 गेंदों में 6 चौके और चार छक्‍के की मदद से नाबाद 61 रन बनाए।

ड्रू मैकइंटायर ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की
मुख्य बातें
  • सूर्यकुमार यादव ने जिंबाब्‍वे के खिलाफ 25 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए
  • सूर्या कैलेंडर ईयर में 1000 या ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज बने
  • ड्रू मैकइंटायर ने सूर्या की पारी की जमकर तारीफ की
नई दिल्‍ली: भारतीय टीम ने रविवार को टी20 वर्ल्‍ड कप के सुपर-12 राउंड में अपने आखिरी मुकाबले में जिंबाब्‍वे को 71 रन के विशाल अंतर से पटखनी दी। भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में क्‍वालीफाई कर चुकी थी, लेकिन इस जीत के साथ वह अपने ग्रुप में टॉप पर रही। मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्‍होंने 25 गेंदों में नाबाद 61 रन की यादगार पारी खेली। सूर्यकुमार यादव को उनकी पारी के लिए दुनियाभर से तारीफ मिल रही है और डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई सुपरस्‍टार ड्रू मैकइंटायर ने भी भारतीय बल्‍लेबाज के तारीफों के पुल बांधे हैं।
संबंधित खबरें
ड्रू मैकइंटायर ने मुंबई के बल्‍लेबाज की जमकर तारीफ करते हुए उन्‍हें दुनिया का सर्वश्रेष्‍ठ टी20 बल्‍लेबाज करार दिया। मैकइंटायर ने बताया कि वो मुंबई में उतरे और सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी के साक्षी बने। पूर्व डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई चैंपियन ने ट्वीट किया, 'मैं बस मुंबई में पहुंचा और सूर्यकुमार यादव ने अभी साबित किया कि वो इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ टी20 खिलाड़ी हैं। किस्‍मत? शानदार सूर्यकुमार यादव। हेलो इंडिया।'
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed