RCB vs CSK Last Over Story: 19वां ओवर फेंकने वाला था, डीके और फाफ की बातचीत ने बदला मैच, विलेन से हीरो बने यश दयाल ने कहा...

RCB vs CSK Last Over Story by Yash Dayal: आरसीबी के लिए हीरो बने यश दयाल (RCB Hero Yash Dayal) ने आखिरी ओवर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और खुलासा किया है कि वह पहले 19वां ओवर डालने वाले थे। फिर डीके और डुप्लेसी ने बातचीत की और फैसला बदल लिया। Virat Kohli's 'yorker nahi, slower ball daal' advice for Yash Dayal, Du Plessis: 'I dedicate the Man of the Match to Yash Dayal'

यश दयाल (साभार-IPL)

RCB vs CSK Last Over Story by Yash Dayal: महेंद्र सिंह धोनी ने 20वें ओवर की पहली फुलटॉस गेंद को चिन्नास्वामी स्टेडियम की छत के ऊपर भेजा तो गेंदबाज यश दयाल को पिछले साल रिंकू सिंह के बल्ले से निकले लगातार पांच छक्के याद आ गए लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और बेहतरीन आखिरी ओवर डालकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को आईपीएल प्लेआफ में जगह दिलाई ।

रिंकू ने पिछले सत्र में दयाल को लगातार पांच छक्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स को चमत्कारिक जीत दिलाई थी । दयाल को शनिवार को जब आखिरी ओवर सौंपा गया तो सामने धोनी और रविंद्र जडेजा थे जिन्हें बस 17 रन की जरूरत थी । दयाल ने पिछले अनुभव से सबक लेते हुए धोनी के छक्के के बाद धीमी गेंद डाली और भारत के पूर्व कप्तान का विकेट लेकर चेन्नई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया । अगली चार गेंदों पर उन्होंने एक ही रन दिया।

ऑक्शन में आरसीबी ने दिया था 5 करोड़ यश दयाल को

पिछले सत्र के बाद दयाल को गुजरात टाइटंस ने रिलीज कर दिया था । आरसीबी ने उन्हें नीलामी में पांच करोड़ रूपये में खरीदा और टीम के भरोसे पर खरे उतरते हुए दयाल ने पिछले जख्मों पर मरहम भी लगा दिया । उन्होंने कहा ,‘‘ जब पहली गेंद पर छक्का लगा तो मुझे पिछले साल की याद आ गई । लेकिन मैने पूरे सत्र में अच्छी गेंदबाजी की थी और मैं खुद से कहता रहा कि सिर्फ एक अच्छी गेंद की जरूरत है।’’

End Of Feed