मां कैसा फील कर रही हो, धोनी के सामने 16 रन डिफेंड करने के बाद यश ने किया वीडियो कॉल

Yash Dayal Video call With His Mother: यश दयाल ने धोनी के खिलाफ 16 रन डिफेंड करने के बाद अपनी मां के उन जख्मों को भर दिया है जो पिछले सीजन में 5 छक्के खाने के बाद उन्हें लगे थे।

यश दयाल वीडियो कॉल (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • यश दयाल ने मैच के बाग की मां से बात
  • पिछले सीजन बेटे के खराब प्रदर्शन से दुखी थी मां
  • अब बेटे ने मां के जख्मों पर लगाया मरहम

Yash Dayal Video call With His Mother: एक साल में यूपी के उभरते हुए तेज गेंदबाज यश दयाल ने विलेन से हीरो बनने तक का सफर तय किया। पिछले सीजन उन्होंने रिंकू सिंह के खिलाफ 5 छक्के खाए थे और इस सीजन उन्होंने क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े फिनिशर्स एमएस धोनी के खिलाफ न केवल 16 रन डिफेंड किया बल्कि उन्हें आउट कर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। इस बड़े पल को उन्होंने अपनी मां के साथ बांटा। ऐसा कहा जाता है कि अपने बच्चे की पीड़ा एक मां ही समझ सकती है और यही कारण है कि सीएसके के खिलाफ मैच जीतने के बाद उन्होंने अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात की।

मां हो गई थी बीमार

पिछले सीजन आज से ठीक 405 दिन पहले एक ओवर में रिंकू सिंह के खिलाफ पांच छक्के खाने के बाद यश दयाल के करियर को बिखरता देख उनकी मां, राधा दयाल बीमार हो गई थी। इतना ही नहीं इस मैच के बाद यश दयाल भी शोक में थे जिसके कारण उनका भी वजन घट गया था, लेकिन सीएसके के खिलाफ इस सीजन डाले गए एक ओवर ने सब कुछ बदल दिया।

करियर खत्म कर सकता था वो ओवर

रिंकू के बल्ले से हुई आतिशबाजी वाले उस ओवर से दयाल के आगे के करियर के रास्ते बंद हो जाने वाले थे। उन्हें सोशल मीडिया में कई तरह के आलोचना का सामना करना पड़ा था।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed