IPL 2024: 'तुम मैच जिता सकते हो..' केएल राहुल की इस सलाह ने यश ठाकुर को बना दिया हीरो, गेंदबाज ने खुद किया खुलासा

Yash Thakur on KL Rahul message: आईपीएल 2024 में यश ठाकुर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच विकेट हॉल लेकर सभी की निगाहें अपनी ओर खींच ली। इस प्रदर्शन के बाद हालांकि उन्होंने केएल राहुल को श्रेय दिया।

Yash Thakur

यश ठाकुर (फोटो- BCCI/IPL)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • यश ठाकुर ने झटके 5 विकेट
  • मैच के बाद केएल राहुल का जताया आभार
  • मयंक यादव को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Yash Thakur on KL Rahul message: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से मात दे दी। इस मैच के हीरो तेज गेंदबाज यश ठाकुर रहे जिन्होंने 5 विकेट झटक कर मैच की काया पलट दी। इसके बाद उन्होंने कप्तान केएल राहुल की जमकर सराहना की और बताया कि कप्तान के भरोसे ने कैसे उन्हें पांच विकेट लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

विदर्भ के 25 वर्षीय तेज गेंदबाज यश पर उस समय सभी का ध्यान केंद्रित हो गया था जब तेज गेंदबाज मयंक की मांसपेशियों में रविवार रात यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान खिंचाव आ गया और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।यश ने इसके बाद 30 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिसमें गुजरात के कप्तान शुभमन गिल का विकेट भी शामिल था। उन्होंने आईपीएल में पहली बार पांच विकेट चटकाए जिससे उनकी टीम ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हराया। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया।

केएल राहुल ने दी थी ये सलाह

अपने क्रिकेट सफर की शुरुआत में विकेटकीपर बनने की चाहत रखने वाले यश ने अपने मैच जिताने वाले प्रदर्शन का श्रेय राहुल के समर्थन को दिया।उन्होंने कहा - 'मयंक के मैदान से जाने के बाद, (केएल) राहुल भाई ने केवल इतना कहा कि ‘हो सकता है कि यह आपका दिन हो, आप हमारे लिए मैच जीत सकते हैं।ज्यादा मत सोचो और खुद पर भरोसा रखो।’ उन्होंने कहा कि हम केवल उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करेंगे जिन्हें नियंत्रित कर सकते हैं और बाहरी कारकों पर समय बर्बाद नहीं करेंगे जैसे कि किसी को क्या हुआ है।'

यश ठाकुर ने आगे कहा कि - 'मैं अपेक्षाओं के दबाव को चिंता के रूप में नहीं लेता। बल्कि मुझे खुशी होती है जब बाहर के लोग या मेरी टीम मेरे से मैच जिताने की उम्मीद करती है। मैं टीम के लिए मैच जीतने की इस जिम्मेदारी का आनंद लेता हूं।'यश ने इस आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले अपने साथी खिलाड़ी के बारे में कहा - 'मयंक एक असाधारण खिलाड़ी है और वह जिस गति से गेंदबाजी करता है। मैं अपनी सीमाएं जानता हूं और मैं अपनी ताकत भी जानता हूं और मैं केवल अपनी ताकत के अनुसार खेलता हूं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited