टेस्ट टीम में एंट्री के बाद यशस्वी को आई राहुल द्रविड़ के दिए गुरुमंत्र की याद

भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए जाने के बाद 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज जशस्वी जायसवाल को अंडर-19 क्रिकेट के दिनों में राहुल द्रविड़ द्वारा दिए गए गुरुमंत्र की याद आ गई।

यशस्वी जायसवाल

मुंबई: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के अलावा युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के करियर को संवारने में अहम भूमिका राहुल द्रविड़ की भी रही है। आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए बल्ले की छाप छोड़ने में सफल रहे यशस्वी जायसवाल को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

संबंधित खबरें

हमेशा राहुल द्रविड़ से मांगी सलाह

संबंधित खबरें

यशस्वी जायसवाल को जब कभी सलाह की जरूरत पड़ी उन्होंने सीधे राहुल द्रविड़ की ओर रुख किया। राहुल द्रविड़ ने ही उन्हें सबसे पहले भारतीय टेस्ट टीम में चुने जाने की खबर दी। साल 2020 के विश्व कप से पहले यशस्वी जायसवाल को एनसीए में राहुल द्रविड़ की पाठशाला में क्रिकेट की बारीकियां सीखने का मौका मिला था। राहुल द्रविड़ के पास से यशस्वी अंडर-19 विश्व कप में शिरकत करने से पहले टिप्स से अपनी झोली भरकर लौटे थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed