पहली बार बल्लेबाजी क्रम को लेकर यशस्वी ने बताई अपनी पसंद

यशस्वी जायसवाल को पहली बार टीम इंडिया में मौका मिला है। उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। जायसवाल ने अपनी बैटिंग पोजिशन को लेकर बात की है। उन्होंने आईपीएल में 625 रन बनाए। इसके अलावा रणजी में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। जायसवाल को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रखा गया था।

yashasvi jaisawal

यशस्वी जायसावल (साभार-IPL)

तस्वीर साभार : भाषा

वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले बायें हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने बल्लेबाजी क्रम को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि वह किस नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। शनिवार को उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय टीम में चयन की संभावना को लेकर उन्हें घबराहट और रोमांच दोनों का अहसास था।

बल्लेबाजी में पसंदीदा क्रम के बारे में पूछे जाने जायसवाल ने कहा, ‘इस बारे में मैं अभी कुछ नहीं बता सकता। हम जब वेस्टइंडीज दौरे पर जाएंगे तभी इसके बारे में पता चलेगा। यह मैच की परिस्थितियों पर भी निर्भर करता है।’ बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें मैच में उन्हीं चीजों पर ध्यान देने के लिए कहा है जो उनके लिए कारगर हो।

जायसवाल ने कहा, ‘यह सिर्फ सही चीजों पर अपना ध्यान केंद्रित रखने और जो मैं इतने समय से कर रहा हूं उसे करते रहने के बारे में है। मुझे चीजों को सरल रखना है और अनुशासन बनाए रखना है।’ जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह भी बहुत उत्साहित है। कोच ने कहा, ‘मैंने 2013 में उसे भारतीय टीम का खिलाड़ी बनाने का सपना देखा था और आजाद मैदान से उसे चुना था। मुझे वास्तव में खुद पर गर्व है कि मैंने 10 साल पहले जो शुरू किया था, यह आज फलीभूत हुआ।’

शानदार रहा था आईपीएल 2023आईपीएल 2023 में यशस्वी जायसवाल अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 14 मैच की 14 इनिंग में 48.08 की औसत से 625 रन बनाए थे। उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतकीय पारी भी खेली थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited