होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IND vs ENG: पहले वनडे में चला गंभीर के तुरुप का इक्का तो जायसवाल ने किया निराश

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे में भारत की ओर से दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। एक खिलाड़ी ने अपने डेब्यू को 3 विकेट लेकर यादगार बना लिया, लेकिन दूसरे ने निराश किया। आइए जानते हैं कैसा रहा डेब्यू पर दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन।

ind vs eng 1st odiind vs eng 1st odiind vs eng 1st odi

भारत और इंग्लैंड (साभार-BCCI)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत की ओर से दो खिलाड़ियों ने अपना वनडे डेब्यू किया। हर्षित राणा को अर्शदीप सिंह की जगह मौका दिया गया तो यशस्वी जायसवाल को विराट के न खेलने का फायदा हुआ और उन्हें डेब्यू कैप मिली। टी20 डेब्यू से विवादों में रहे हर्षित ने आखिरकार वनडे में आधिकारिक रुप से इस फॉर्मेट का आगाज किया।

पहले ही मैच में किया प्रभावित

हर्षित राणा के लिए वनडे में डेब्यू का अनुभव उतना अच्छा नहीं रहा। पहले ओवर में 11 रन खर्चने वाले हर्षित ने दूसरे ओवर में 26 रन लुटाए। लेकिन हमेशा की तरह उन्होंने वापसी की और अपना पहला वनडे विकेट लिया। इसमें उनकी मदद की दूसरे डेब्यूटेंट यशस्वी जायसवाल ने जिन्होंने मिडविकेट से पीछे की ओर 21 मीटर की दौड़ लगातार बेन डकेट का कैच लपक लिया।

End Of Feed