T20 World Cup 2024: जीतना है टी20 वर्ल्ड कप तो वसीम जाफर ने दी टीम इंडिया को यह खास सलाह
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज ने टीम इंडिया को एक खास सलाह दी है। जाफर ने बताया है कि टीम इंडिया को किस ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरनी चाहिए। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 5 जून को खेलेगी।
वसीम जाफर (साभार-x)
- टी20 वर्ल्ड कप से पहले जाफर की सलाह
- जाफर ने बताया किसे करनी चाहिए ओपनिंग
- रोहित को नंबर 4 पर बैटिंग की सलाह
T20 World Cup 2024: टीम इंडिया एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप जीतने के मिशन पर अमेरिका में है। बात आईसीसी ट्रॉफी की करें तो टीम इंडिया का यह इंतजार पिछले 11 साल का है और टी20 वर्ल्ड कप जीते हुए टीम इंडिया को 17 साल हो गए हैं। ऐसे में कई मायनों में टीम इंडिया के लिए यह टूर्नामेंट बेहद खास है। इतना ही नहीं कुछ खिलाड़ियों के लिए यह टी20 वर्ल्ड कप करियर का आखिरी हो सकता है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित और पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए तो यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप ही है।
ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि अगला टी20 वर्ल्ड कप साल 2026 में खेला जाएगा। यह वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। ऐसे में रोहित की उम्र उस 40 और कोहली की 38 हो जाएगी और उनके खेलने की संभावना कम है। ऐसे में दोनों खिलाड़ी जीत के साथ अपनी विदाई चाहेंगे। इसके लिए टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने एक सलाह दी है। उन्होंने इसके लिए कारण भी बताया है।
वसीम जाफर ने दी खास सलाह
वसीम जाफर ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को एक खास सलाह दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा 'टी20 वर्ल्ड कप में यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को ओपनिंग करनी चाहिए। 3 और 4 नंबर पर रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को बैटिंग करनी चाहिए जिसका फैसला इस बात पर लिया जाए कि हमें स्टार्ट कैसी मिली है। रोहित स्पिन गेंदबाजी को अच्छा खेलते हैं और नंबर 4 पर उनके बैटिंग करने से समस्या खत्म हो जाएगी'
वसीम जाफर की यह सलाह भले ही कारगर हो लेकिन इसका इस्तेमाल करना मुश्किल लग रहा है क्योंकि रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ही ओपनिंग के लिए पहली पसंद हैं और 3 नंबर पर विराट खेलते नजर आएंगे।
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
इसके अलावा शुभमन गिल, रिंकू सिंह, के अहमद और खलील अहमद और आवेश ख़ान
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited