IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, तोड़ दिया सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड
Yashasvi Jaiswal record: यशस्वी जायसवाल ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पाचवें टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया है। उन्होंने पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क के खिलाफ 16 रन जड़कर वीरेंद्र सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।

यशस्वी जायसवाल (फोटो- AP)
Yashasvi Jaiswal record: यशस्वी जायसवाल ने भारत को दूसरी पारी में तेज शुरुआत दिलाई और मिचेल स्टार्क की गेंदों पर 16 रन बनाए। पहली गेंद पर आउट होने के बाद सलामी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के मुख्य तेज गेंदबाज की गेंदों पर चौकों की हैट्रिक लगाई। यशस्वी ने छह गेंदों पर 16 रन बनाकर एक और चौका लगाकर ओवर का अंत किया। यशस्वी जायसवाल ने स्टार्क की गेंदों पर 16 रन बनाकर इतिहास रच दिया और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया।
यशस्वी जायसवाल के नाम टेस्ट में एक पारी के पहले ओवर में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम था। सहवाग ने 2005 में कोलकाता टेस्ट में पारी के पहले ओवर में 13 रन बनाए थे। 2023 में, रोहित शर्मा नागपुर टेस्ट मैच में पैट कमिंस की गेंदों पर 13 रन बनाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए।
यशस्वी ने सहवाग को पछाड़ा
यशस्वी ने इन दोनों को पछाड़कर सूची में टॉप स्थान प्राप्त किया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 10वें ओवर में स्कॉट बोलैंड की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 35 गेंदों पर 22 रन बनाए। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 8वें ओवर में केएल राहुल को 13 रन पर आउट कर दिया था। बोलैंड ने एक बार फिर विराट कोहली को आउट करके भारत को बैकफुट पर धकेल दिया।
यशस्वी ने पहले ही दौरे पर किया कमाल
यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले टेस्ट दौरे पर 391 रन बनाए और वह वर्तमान में ट्रेविस हेड के बाद सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। यशस्वी ने पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 161 रनों की शानदार पारी के साथ सीरीज की शुरुआत की।उन्होंने अगले दो टेस्ट मैचों में क्रमशः 24 और 8 रन बनाए। 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया और 166 रन बनाए। उन्होंने सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट में 32 रन बनाए
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

PSL 2025, ISL vs LAH Pitch Report: इस्लामाबाद और लाहौर के बीच पीएसएल मैच की पिच रिपोर्ट

PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग शुरू होने से पहले जमकर बिरयानी खाते दिखे खिलाड़ी, हुआ हंगामा, देखिए वायरल वीडियो

IPL में पिचों पर घमासान जारी, अब RCB की हार के बाद दिनेश कार्तिक क्यूरेटर पर भड़क उठे

CSK vs KKR Dream11 Prediction: चेन्नई और कोलकाता के बीच कांटे की टक्कर आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

CSK Playing 11 Today: आज KKR के खिलाफ कप्तान धोनी की वापसी, अब ऐसी हो सकती है चेन्नई की प्लेइंग XI
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited