IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, तोड़ दिया सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड

Yashasvi Jaiswal record: यशस्वी जायसवाल ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पाचवें टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया है। उन्होंने पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क के खिलाफ 16 रन जड़कर वीरेंद्र सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।

यशस्वी जायसवाल (फोटो- AP)

Yashasvi Jaiswal record: यशस्वी जायसवाल ने भारत को दूसरी पारी में तेज शुरुआत दिलाई और मिचेल स्टार्क की गेंदों पर 16 रन बनाए। पहली गेंद पर आउट होने के बाद सलामी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के मुख्य तेज गेंदबाज की गेंदों पर चौकों की हैट्रिक लगाई। यशस्वी ने छह गेंदों पर 16 रन बनाकर एक और चौका लगाकर ओवर का अंत किया। यशस्वी जायसवाल ने स्टार्क की गेंदों पर 16 रन बनाकर इतिहास रच दिया और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया।

यशस्वी जायसवाल के नाम टेस्ट में एक पारी के पहले ओवर में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम था। सहवाग ने 2005 में कोलकाता टेस्ट में पारी के पहले ओवर में 13 रन बनाए थे। 2023 में, रोहित शर्मा नागपुर टेस्ट मैच में पैट कमिंस की गेंदों पर 13 रन बनाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

यशस्वी ने सहवाग को पछाड़ा

यशस्वी ने इन दोनों को पछाड़कर सूची में टॉप स्थान प्राप्त किया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 10वें ओवर में स्कॉट बोलैंड की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 35 गेंदों पर 22 रन बनाए। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 8वें ओवर में केएल राहुल को 13 रन पर आउट कर दिया था। बोलैंड ने एक बार फिर विराट कोहली को आउट करके भारत को बैकफुट पर धकेल दिया।

End Of Feed