IND vs BAN: बुमराह के सामने नेट्स में चारों खाने चित्त हुए यशस्वी जायसवाल, कोहली-गंभीर ने दिया गुरुमंत्र

IND vs BAN Practice Session: बांग्लादेश के खिलफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम जमकर पसीना बहा रही है। इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल भारत के मुख्य बल्लेबाज हो सकते हैं लेकिन नेट प्रेक्टिस में उनकी एक बड़ी परेशानी सामने आई है। बुमराह ने उन्हें इसी पर वार किया है।

जसप्रीत बुमराह (फोटो- PTI)

IND vs BAN Practice Session: बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम शानदार तैयारी कर रही है। टीम के कई खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं। इसी कड़ी में भारत के युवा सितारे यशस्वी जायसवाल ने बांग्लादेश की पैस अटैक की तैयारी के लिए जसप्रीत बुमराह के सामने बल्लेबाजी की। हालांकि इस बैटल में बुमराह एक तरफा तरीके से जीत गए।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के प्रशिक्षण सत्र के दौरान बल्लेबाजी करते हुए, जसप्रीत बुमराह ने उनके स्टंप उखाड़ दिए। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जायसवाल को भारत के स्टार तेज गेंदबाज द्वारा कई बार गति और सीम के साथ बाहरी किनारे पर पीटा गया। इसके बाद यशस्वी को विराट कोहली और गंभीर ने गुरुमंत्र दिया।

अतिरिक्त उछाल से यशस्वी को हो रही परेशानी

सेंचुरियन और न्यूलैंड्स (केपटाउन) की चुनौतीपूर्ण ट्रेक पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में यशस्वी को गति और उछाल के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा। इंग्लैंड के धीमे गेंदबाजों के खिलाफ उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा, लेकिन जायसवाल की असली परीक्षा इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पांच टेस्ट मैचों में होगी, जहां उनका सामना मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड से होगा। हालांकि, सबसे पहले उन्हें बांग्लादेशी गेंदबाजों तस्कीन अहमद और नाहिद राणा की गति और उछाल से निपटना होगा। इसके लिए वे जमकर प्रयास कर रहे हैं।

End Of Feed