IND vs BAN: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शानदार अर्धशतक, 2024 की इस खास लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचे

Yashasvi Jaiswal Vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 34 रन के अंदर भारत ने अपने 3 विकेट गंवा दिए। तब यशस्वी जायसवाल ने खूंटा गाड़े रखा और भारतीय पारी को शानदार अंदाज में संभाला। उन्होंने आउट होने से पहले 56 रन बनाए।

यशस्वी जायसवाल (AP)

मुख्य बातें
  • भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच
  • यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शानदार अर्धशतक
  • लड़खड़ाती भारतीय पारी को संभाला

Yashasvi Jaiswal In IND vs BAN 1st Test: टीम इंडिया और मेहमान बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच आज चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हो गया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और ये फैसला उनके पक्ष में भी जाता दिखा क्योंकि भारत ने 10 ओवर के अंदर 34 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। पारी लड़खड़ा गई थी लेकिन युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल टिके रहे और अपना अर्धशतक पूरा करके भारतीय पारी को ट्रैक पर वापस लाए। यशस्वी ने 56 रनों की शानदार पारी खेली और कुछ कीर्तिमान भी हासिल किए।

मैच में पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने सबसे पहले रोहित शर्मा (6) का विकेट गंवाया, उसके कुछ ही गेंद बाद शुभमन गिल शून्य पर आउट हो गए। चौथे नंबर पर विराट कोहली आए और वो भी 6 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए। ये सभी विकेट बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने लिए।

यशस्वी और पंत की पार्टनरशिप

इसके बाद यशस्वी जायसवाल का साथ देने आए ऋषभ पंत जो 632 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरे हैं। दोनों बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी को अंजाम भी दिया, लेकिन ऋषभ पंत 52 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए। उनको भी हसन महमूद ने अपना चौथा शिकार बनाया।

End Of Feed