आईपीएल में धमाल मचाने वाले 21 साल के युवा खिलाड़ी को मिला ईनाम, संघर्ष और मेहनत की हैं मिसाल

घरेलू क्रिकेट में मुंबई और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले 21 साल के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का भारत के लिए खेलने का सपना पूरा होने जा रहा है। उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी गई है। यह उनके सालों की कड़ी मेहनत और संघर्ष का नतीजा है।

Yashshvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल(साभार IPL/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का आस लेकर उत्तर प्रदेश के भदोही से मुंबई पहुंचे यशस्वी जायसवाल का सपना अब पूरा होता नजर आ रहा है। आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए बल्ले से धमाल मचाकर यशस्वी ने भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। यशस्वी की बल्लेबाजी देखकर क्रिकेट पंडितों ने भविष्वाणी की थी वो जल्दी ही टीम इंडिया की जर्सी पहनकर खेलते नजर आएंगे। आईपीएल के 15वें सीजन के समाप्त होने के बाद बमुश्किल एक महीना बीता था उससे पहले यशस्वी को विंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया।

आईपीएल 2023 में मचाया जमकर धमाल

यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में राजस्थान के लिए खेलते हुए 14 मैच में एक बार नाबाद रहते हुए 48.08 के औसत और 163.61 की इकोनॉमी के साथ कुल 625 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक जड़े। 124 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा और ये पारी उन्होंने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेली थी। वो सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शुभमन गिल(890), फॉफ डुप्लेसी(730), डेवोन कॉन्वे(672), विराट कोहली(639) के बाद पांचवें पायदान पर रहे।

घरेलू क्रिकेट में बनाए जमकर रन

यशस्वी पिछले एक साल से घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बना रहे हैं। उन्होंने आईपीएल से पहले ग्वालियर में खेले गए ईरानी कप के फाइनल में शानदार दोहरा शतक(265) जड़ा था।

ऐसा रहा है प्रथम श्रेणी करियर

साल 2019 में मुंबई के लिए खेलते हुए छत्तीसगढ़ के खिलाफ प्रथमश्रेणी करियर का आगाज करने वाले यशस्वी ने 15 मैच में 80.21 के औसत से 1845 रन बनाए हैं जिसमें 9 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 265 रन रहा है।

तीनों फॉर्मेट में जड़ चुके हैं दोहरा शतक

यशस्वी जायसवाल घरेलू क्रिकेट में वनडे, टी20 और प्रथम श्रेणी तीनों फॉर्मेट में दोहरा शतक जड़ चुके हैं। वो सबसे कम उम्र में ये कारनामा करने वाले बल्लेबाज हैं। 32 लिस्ट एक करियर में वो 53.96 के औसत से 1511 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 57 टी20 मैच में वो 29.77 के औसत से 1578 रन बना चुके हैं। महज 21 साल की उम्र में यशस्वी के नाम घरेलू क्रिकेट में 4,934 रन हैं जिसमें 15 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए घोषित भारतीय टेस्ट टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited