यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में जड़ा शतक, बने ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय

यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ दिया है। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी पूरी कर ली है। वह भारत के तीसरे ओपनर बन गए हैं जिन्होंने डेब्यू पर शतक जड़ा हो। यशस्वी की शानदार बल्लेबाजी जारी है।

यशस्वी जायसवाल (साभार-AP)

डोमिनिका टेस्ट में भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू में शतक जड़ दिया है। उन्होंने 215 गेंद पर अपनी यह सेंचुरी पूरी की। जायसवाल ने अपनी इस पारी में 11 चौके जड़े। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी भी की जो एक रिकॉर्ड है। यशस्वी पहले दिन का खेल खत्म होने तक 40 रन के स्कोर पर थे। दूसरे दिन उन्होंने काफी संभल कर बल्लेबाजी की और टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू पर शतक जड़ा।

तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने वह डेब्यू पर शतक जड़ने वाले भारत के तीसरे ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ये कारनामा कर चुके हैं। आपको बता दें कि यह पहली बार हुआ है जब किसी ओपनिंग बल्लेबाज ने डेब्यू पर देश से बाहर शतक जड़ा है। शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में 187 रन की पारी खेली थी, जबकि पृथ्वी शॉ ने साल 2018 में राजकोट में 134 रन की पारी खेली थी।

End of Article
समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें

Follow Us:
End Of Feed