IND vs ENG: यशस्वी का इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में धमाल जारी, राजकोट में भी जड़ा आतिशी शतक
Yashasvi Jaiswal Third Test Century: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बल्ले का धमाल राजकोट में जारी है। राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने आतिशी शतक जड़ दिया।
यशस्वी याजसवाल
राजकोट: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा। राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए यशस्वी ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा और सीरीज में दूसरा शतक जड़ दिया। इससे पहले विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में यशस्वी ने 209 रन की पारी खेली थी। उस फॉर्म को उन्होंने राजकोट में भी बरकरार रखा और 122 गेंद में अपने टसंबंधित खबरें
टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़ दिया। पीठ में दर्द की वजह से यशस्वी 104* रन की पारी खेलने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन वापस लौटे। लेकिन इससे पहले उन्होंने टीम को 311 रन से आगे पहुंचा दिया था। संबंधित खबरें
सीरीज में जड़ा दूसरा शतक
पहली पारी में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटने वाले यशस्वी ने दूसरी पारी सधे हुए अंदाज में शुरुआत की। पारी की पहली 73 गेंद में यशस्वी ने केवल 35 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने गियर बदले और इंग्लैंड के गेंदबाजों के छक्के छुड़ते हुए अपना शतक 122 गेंद में पूरा कर लिया। अर्धशतक से शतक की ओर पहुंचने के लिए जायसवाल को 49 गेंद खेलनी पड़ी। शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के जड़े। चौके के साथ यशस्वी ने अपना शतक पूरा किया। संबंधित खबरें
एंडरसन के ओवर में जड़े 19 रन
एंडरसन जैसे धाकड़ गेंदबाज के ओवर में यशस्वी ने 19 रन जड़ दिए। ओवर की शुरुआत लेग बाई के 4 रन के साथ हुई लेकिन इसके बाद यशस्वी ने अपने बल्ले की धाक जमाते हुए एक छक्का और दो चौके जड़कर इस ओवर को 19 रन का बना दिया। ऐसे में कप्तान बने स्टोक्स को एंडरसन को गेंदबाजी से हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा।संबंधित खबरें
छक्के के साथ 80 गेंद में पूरा किया अर्धशतक
यशस्वी ने अपना अर्धशतक 80 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के के साथ पूरा किया। छक्के जड़कर यशस्वी टेस्ट करियर में दूसरी पारी में पहली बार पचास रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे। उनका बल्ला अर्धशतक पूरा करने के बाद लगातार रन उगलता रहा।संबंधित खबरें
सीरीज में ऐसा रहा है प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में यशस्वी रनों की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। तीन टेस्ट की 6 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए यशस्वी ने 434* रन बना लिए हैं। इसमें 2 शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। उनके बाद सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स में बेन डकेट 284 रन के साथ दूसरे पायदान पर हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited