IND vs AUS: 'और मजबूत होकर लौटेंगे..' ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद यशस्वी ने डाला इमोशनल पोस्ट, ख्वाजा और वॉन ने किया रिएक्ट
Yashasvi Jaiswal Post: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। ये भारतीय युवा सितारे यशस्वी जायसवाल का पहला दौरा था और वे इसमें इंप्रेस करने से पीछे नहीं रहे लेकिन फिर भी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इसके बाद उन्होंने एक पोस्ट डाला है।
यशस्वी जायसवाल (फोटो- AP)
Yashasvi Jaiswal Post: भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे को सीखने वाला अनुभव बताया और ऑस्ट्रेलिया से 1-3 से हारकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के बाद और मजबूत होकर लौटने का संकल्प लिया।
श्रृंखला में 43.44 की औसत से 391 रन बनाकर दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे 23 वर्षीय जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में 161 रन की शानदार पारी खेली जिसने भारत की 295 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई।जायसवाल ने दो अर्द्धशतक भी लगाए लेकिन भारत रविवार को सिडनी में पांचवां और अंतिम टेस्ट छह विकेट से हारने के बाद एक दशक में पहली बार ट्रॉफी बरकरार रखने में विफल रहा।
हम और मजबूत होकर लौटेंगे- जायसवाल
जायसवाल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ‘‘मैंने ऑस्ट्रेलिया में बहुत कुछ सीखा... दुर्भाग्य से, परिणाम वह नहीं था जिसकी हमें उम्मीद थी लेकिन हम और मजबूत होकर लौटेंगे। आपका समर्थन ही सब कुछ है।’’इस हार ने भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को भी तोड़ दिया। अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।
भारत की हार ने प्रशंसकों और विशेषज्ञों को निराश किया है लेकिन दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने जायसवाल और नितीश कुमार रेड्डी जैसी युवा प्रतिभाओं का समर्थन किया है और ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत पर जोर दिया है जो अपने विकेट को सबसे ज्यादा अहमियत देते हैं।उन्होंने कहा, ‘‘वे भारत और खुद के लिए नाम कमाने के भूखे हैं। ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है। आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो अपने विकेट की रक्षा अपनी जान की तरह करें।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
भारतीय एथलेटिक्स संघ के नए अध्यक्ष बने एशियन गोल्ड मेडलिस्ट
Team India Squad for Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब होगा टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान? सामने आई तारीख
IND vs AUS: 'लग रहा था जंजीर से बंध गया हूं..' सिडनी की खतरनाक पिच पर स्टीव स्मिथ ने किया बड़ा खुलासा
IND vs AUS: 'बुमराह को गन्ने की तरह निचोड़ दिया..' टीम मैनेजमेंट पर जमकर भड़के हरभजन सिंह
IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी चोट के चलते हो सकता है बाहर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited